Breaking News

चार गुना से ज्यादा बढ़ गया टाटा ग्रुप की इस कंपनी का मुनाफा, 1 साल से कम में 60% से ज्यादा चढ़े शेयर

ऐप पर पढ़ें

टाटा ग्रुप की हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्स को तगड़ा मुनाफा हुआ है। इंडियन होटल्स कंपनी (Indian Hotels) का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दिसंबर 2022 तिमाही में चार गुना से ज्यादा बढ़ गया है। अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में इंडियन होटल्स कंपनी को 403.56 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 95.96 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। इंडियन होटल्स के शेयर मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 3 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 300.55 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं।

50% से ज्यादा बढ़ गया इंडियन होटल्स का रेवेन्यू

चालू वित्त वर्ष की दिसंबर 2022 तिमाही में इंडियन होटल्स का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 51.6 पर्सेंट बढ़कर 1,685.8 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में इंडियन होटल्स का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 1111.22 करोड़ रुपये था। अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही के दौरान इंडियन होटल्स के टोटल एक्सपेंसेज 1,248.62 करोड़ रुपये रहे, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 1,014.23 करोड़ रुपये थे। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी को मजबूत डिमांड देखने को मिली है।  

यह भी पढ़ें- अडानी के FPO ने निकाली हिंडनबर्ग रिपोर्ट की हवा, निवेशकों ने जताया भरोसा, जमकर लगा दांव 

180 रुपये से 300 के पार पहुंच कंपनी के शेयर 

इंडियन होटल्स कंपनी के शेयरों ने एक साल से कम में इनवेस्टर्स को 60 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। टाटा ग्रुप की हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्स (Indian Hotels) के शेयर 7 मार्च 2022 को बीएसई में 180.75 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 31 जनवरी 2023 को बीएसई में 300.55 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 348.70 रुपये है। पिछले 6 महीने में इंडियन होटल्स के शेयरों में करीब 12 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी का मार्केट कैप 42,690 करोड़ रुपये के करीब है।    

यह भी पढ़ें- हिंडनबर्ग रिपोर्ट में सामने आया रहस्यमयी चाइनीज कनेक्शन, इस शख्स से जोड़े गए हैं अडानी के लिंक!

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

 

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *