Categories: National

Cyclone Biparjoy Update: बिपरजॉय चक्रवात के चलते रेलवे ने रद्द कीं 95 ट्रेनें

हाइलाइट्स

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 15 जून को गुजरात के तटों से टकराएगा
तूफान के चलते तटीय इलाकों को खाली कराया जा रहा है.
रेलवे ने गुजरात के तटीय इलाकों तक जानें वाली 95 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

नई दिल्‍ली. अगर आप गुजरात के तटकीय इलाकों के नजदीक स्थित अपने घर या रिश्‍तेदारों से ट्रेन के माध्‍यम से मिलने जा रहे हैं जो यह खबर आपके लिए काफी अहम है. चक्रवात बिपारजॉय के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के रूट में भारी फेरबदल किए हैं. रेलवे ने 13 से 15 जून तक समुद्री तूफान से प्रभावित क्षेत्रों में जानें वाली कुल 95 ट्रेनों को केंसल कर दिया है. इससे पहले 12 जून को भी 56 ट्रेन रद्द कर दी गई हैं. मौसम विभाग की मानें तो 15 जून को समुद्री तूफान गुजरात के तट से टकराएगा. इस दौरान करीब 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

चक्रवात बिपारजॉय के चलते जानमाल का नुकसान ना हो इसे  देखते  हुए लोगों को तटकीय इलाकों से दूर लेकर जाया जा रहा है. गुजरात के सभी तटीय इलाके हाई अलर्ट पर हैं. पश्चिमी रेलवे की तरफ से जारी बयान में कहा गया, “गुजरात के बिपारजॉय से प्रभावित इलाकों तक जाने वाली 56 ट्रेनों को आज (सोमवार को) रद्द कर दिया गया है. कल (मंगलवार) के बाद से  लेकर 15 जून तक इन इलाकों तक जाने वाली कुल 96 ट्रेनों को रद्द कर दिया जाएगा.”

रेलवे द्वारा रद्द की गई ट्रेनों की लिस्‍ट  

  • 12 जून से 16 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 09480 ओखा-राजकोट अनारक्षित स्पेशल
  • 12 जून से 15 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 09479 राजकोट-ओखा अनारक्षित स्पेशल (दैनिक)
  • 12 जून से 15 जून 2023 तक चलने वाली ट्रेन संख्या 19251 वेरावल-ओखा एक्सप्रेस
  • 12 जून से 15 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 19252 ओखा-वेरावल एक्सप्रेस
  • 13 जून 2023 को ट्रेन नंबर 09523 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल
  • 14 जून 2023 को ट्रेन नंबर 09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा स्पेशल
  • 12 जून से 14 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 19209 भावनगर टर्मिनस-ओखा एक्सप्रेस
  • 12 जून से 14 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 19210 ओखा-भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस
  • 12 जून से 15 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 09522 वेरावल-राजकोट एक्सप्रेस
  • 12 जून से 15 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 09521 राजकोट-वेरावल एक्सप्रेस
  • 12 जून से 14 जून 2023 तक ट्रेन संख्या 22957 अहमदाबाद-वेरावल
  • 12 जून से 15 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 22958 वेरावल-अहमदाबाद
  • 13 जून से 15 जून 2023 ट्रेन नंबर 19119 अहमदाबाद- वेरावल इंटरसिटी
  • 13 जून से 15 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 19120 वेरावल-अहमदाबाद इंटरसिटी
  • 13 जून से 15 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 19207 पोरबंदर-वेरावल एक्सप्रेस
  • 12 जून से 15 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 19208 वेरावल-पोरबंदर एक्सप्रेस
  • 13 जून से 15 जून 2023 तक ट्रेन संख्या 09513 राजकोट-वेरावल
  • 12 जून से 15 जून 2023 तक ट्रेन संख्या 09514 वेरावल-राजकोट
  • 14 जून 2023 को ट्रेन नंबर 19319 वेरावल-इंदौर महामना
  • 13 जून 2023 को ट्रेन नंबर 19320 इंदौर-वेरावल महामना
  • 14 और 15 जून 2023 को ट्रेन नंबर 19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस
  • 12 जून से 15 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 09550 पोरबंदर-भंवड़
  • 12 जून से 15 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 09549 भानवड़-पोरबंदर
  • 12 जून 19 से 15 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 09515 कनालुस-पोरबंदर स्पेशल
  • 12 जून से 15 जून 2023 तक चलने वाली ट्रेन संख्या 09551 भनवड़-पोरबंदर एक्सप्रेस
  • 13 जून से 15 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 09516 पोरबंदर – कनालुस स्पेशल
  • 12 जून से 15 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 09552 पोरबंदर-भौंरा एक्सप्रेस
  • 12 जून से 15 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 09595 राजकोट-पोरबंदर स्पेशल
  • 13 जून से 15 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 09596 पोरबंदर-राजकोट स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 20937 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 13 जून 2023 को
  • 14 जून से 15 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 12905 पोरबंदर-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 16 जून से 17 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 12906 शालीमार-पोरबंदर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 14 जून 2023 को ट्रेन नंबर 22903 बांद्रा टर्मिनस-भुज एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 15 जून 2023 को ट्रेन नंबर 22904 भुज-बांद्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 12 जून से 14 जून 2023 तक ट्रेन संख्या 22483 जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस
  • 13 जून से 15 जून 2023 तक चलने वाली ट्रेन संख्या 22484 गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस
  • 15 जून 2023 को ट्रेन नंबर 22952 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 16 जून 2023 को चलने वाली ट्रेन संख्या 22951 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 13 जून से 15 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 19571 राजकोट-पोरबंदर एक्सप्रेस
  • 12 जून से 15 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 19572 पोरबंदर-राजकोट एक्सप्रेस
  • 15 जून 2023 को चलने वाली ट्रेन संख्या 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
  • 13 जून से 15 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 20908 भुज-दादर एक्सप्रेस
  • 14 जून से 16 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 20907 दादर-भुज एक्सप्रेस
  • 15 जून 2023 को ट्रेन नंबर 09416 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल
  • 16 जून 2023 को चलने वाली ट्रेन नंबर 09415 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम स्पेशल
  • 12 जून से 15 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 19405 पालनपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस
  • 13 जून से 16 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 19406 गांधीधाम- पालनपुर एक्सप्रेस
  • 13 जून से 15 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस कच्छ एक्सप्रेस
  • 14 जून से 16 जून, 2023 तक चलने वाली ट्रेन संख्या 22955 बांद्रा टर्मिनस-भुज कच्छ एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 20927 पालनपुर-भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13 जून से 15 जून 2023 तक
  • 13 जून से 15 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 20928 भुज-पालनपुर एसएफ एक्सप्रेस
  • 12 जून से 13 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 09505 वेरावल-अमरेली
  • 12 जून से 13 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 09540 जूनागढ़-अमरेली
  • 12 जून से 13 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 09295 वेरावल-देलवाड़ा स्पेशल
  • 12 जून से 13 जून, 2023 तक ट्रेन नंबर 09531 डेलवाड़ा-जूनागढ़ स्पेशल
  • 13 जून 2023 को ट्रेन नंबर 09291 वेरावल-अमरेली
  • 13 जून 2023 को ट्रेन नंबर 09508 अमरेली-वेरावल
  • 13 जून 2023 की ट्रेन नंबर 09539 अमरेली जूनागढ़
  • 13 जून 2023 को ट्रेन नंबर 09292 अमरेली-वेरावल
  • 13 जून 2023 को ट्रेन नंबर 09532 जूनागढ़-देलवाड़ा स्पेशल
  • 13 जून 2023 को ट्रेन नंबर 09296 डेलवाड़ा-वेरावल स्पेशल
  • 13 जून 2023 को ट्रेन नंबर 09456 भुज-साबरमती स्पेशल
  • 13 जून से 15 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 22959 वडोदरा जामनगर सुपरफास्ट इंटरसिटी
  • 14 जून से 16 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 22960 जामनगर-वडोदरा सुपरफास्ट इंटरसिटी
  • 13 जून 2023 को ट्रेन नंबर 19202 पोरबंदर-सिकंदराबाद

Tags: Cyclone Biparjoy, Cyclone in Gujarat, Cyclone updates, Train Cancelled


Source : https://hindi.news18.com/news/nation/cyclone-biparjoy-update-indian-railway-cancelled-95-trains-till-15-june-headin-to-gujarat-coastal-area-6496447.html

Recent Posts

छत्तीसगढ़ सरकार का महत्वपूर्ण ऐलान: आरोपियों को सरकारी नौकरियों से प्रतिबंध

आज पूरे हिंदुस्तान में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके…

11 months ago

MP जेल में आजादी के पर्व पर एक नया मोड़: कैदियों के लिए कैंटीन की शुरुआत

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की शहीद टंट्या मामा जेल में बंद बंदियों के लिए एक…

11 months ago

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने मां नर्मदा मंदिर में पूजा अर्चना की, प्रदेश की कुशलता की मांगी कामना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मां नर्मदा उद्गम स्थल मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की,…

11 months ago

मध्य प्रदेश में इस बार धमाकेदार होगी बहनों की राखी, मुख्यमंत्री ने दिया यह उपहार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में एक उत्कृष्ट पहल की…

11 months ago

लाडली बहन योजना: 1.25 करोड़ बहनों के लिए आई खुशखबरी, तीसरी किस्त जारी करने की तैयारी

मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहन योजना के तहत 1.25 करोड़ बहनों के लिए एक…

11 months ago

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंच से की ये बड़ी घोषणा, जनता को होगा बड़ा फायदा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहन योजना के प्रचार प्रसार के…

11 months ago