Categories: Madhya Pradesh

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के जंगल सफारी में आसानी से दिख रहे बाघ और भालू, पर्यटक रोमांचित

दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम. मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिला के नर्मदापुरम स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व यानी एसटीआर के कोर एवं बफर में जोन में इन दिनों बाघों और भालुओं का मूवमेंट बना हुआ है, जिसके चलते यहां आने वाले सैलानियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. जंगल सफारी करने पहुंचे पर्यटकों को बाघ अपने एरिया की निशानदेही करते हुए नजर आया, जिसे उन्होंने अपने कैमरे में कैद कर लिया.

डिप्टी रेंजर ने बताया कि एसटीआर में काफी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं. जंगल सफारी करने गए पर्यटकों को बाघ के दीदार हुए. पर्यटकों ने बताया कि बाघ घने जंगल के बीच बने तालाब के पास दिखाई दिया. वो गर्मी से राहत पाने के लिए पानी में बैठा हुआ था. साथ ही, वो सफारी जिप्सी के सामने भी कुछ देर तक चहलकदमी करता रहा. इसका वीडियो हमलोगों ने अपने कैमरे मैं कैद किया.

वन अधिकारी के मुताबिक जंगल के अंदर हर बाघ का अपना इलाका सुनिश्चित होता है. दूसरा बाघ उस क्षेत्र में एंट्री ना करे, इसके लिए बाघ वृक्षों पर अपने पंजे की खरोंच एवं मूत्र छिड़काव कर अपना एरिया सुनिश्चित करता है.

बाघ और भालुओं को देख सैलानी हो रहे रोमांचित 

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में वन्य प्राणी गणना के अनुसार बाघों की संख्या 60 के लगभग है. नए शावकों के जन्म लेने के साथ ही यह संख्या और बढ़ रही है. पिछले दिनों यहां तीन भालू भी तफरीह करते नजर आए. एसटीआर घूमने आने वाले पर्यटक  सफारी का आनंद ले रहे हैं. टाइगर और भालू आसानी से दिखने से यहां सैलानियों के बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.

पर्यटक नरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि हम परिवार के साथ जंगल सफारी पर गये थे. अचानक हमारी जिप्सी के सामने बाघ आया और अपनी मस्तानी चाल से चलते हुए पानी के तालाब के पास गया और पानी पीने के बाद गर्मी से राहत पाने के लिए तालाब के पानी में जा कर बैठ गया. हमने अपने मोबाइल से इसका वीडियो बनाया है.

कई और वन्य जीवों का हो रहा दीदार

एसटीआर के डिप्टी डायरेक्टर संदीप फ़ेलोज ने बताया कि जंगल में वन्य प्राणियों के लिए सभी व्यवस्था की गई है. पानी के लिए इस बार और कुछ तालाब बनाए गए हैं. इसके कारण पर्यटकों को इनके आस-पास वन्य प्राणी ज्यादा दिखाई दे रहे हैं. सैलानियों को जल स्रोतों के पास टाइगर, भालू, बारहसिंगा, जंगली भैंसा (गौर) के साथ ही अन्य वन्य जीवों को आसानी से दिख जा रहे हैं.

Tags: Hoshangabad News, Local18, Mp news, Tiger reserve

Source link

Published by
dp

Recent Posts

छत्तीसगढ़ सरकार का महत्वपूर्ण ऐलान: आरोपियों को सरकारी नौकरियों से प्रतिबंध

आज पूरे हिंदुस्तान में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके…

11 months ago

MP जेल में आजादी के पर्व पर एक नया मोड़: कैदियों के लिए कैंटीन की शुरुआत

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की शहीद टंट्या मामा जेल में बंद बंदियों के लिए एक…

11 months ago

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने मां नर्मदा मंदिर में पूजा अर्चना की, प्रदेश की कुशलता की मांगी कामना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मां नर्मदा उद्गम स्थल मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की,…

11 months ago

मध्य प्रदेश में इस बार धमाकेदार होगी बहनों की राखी, मुख्यमंत्री ने दिया यह उपहार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में एक उत्कृष्ट पहल की…

11 months ago

लाडली बहन योजना: 1.25 करोड़ बहनों के लिए आई खुशखबरी, तीसरी किस्त जारी करने की तैयारी

मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहन योजना के तहत 1.25 करोड़ बहनों के लिए एक…

11 months ago

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंच से की ये बड़ी घोषणा, जनता को होगा बड़ा फायदा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहन योजना के प्रचार प्रसार के…

11 months ago