Categories: National

Ujjain Mahakal: 3 से 10 अप्रैल तक गर्भगृह में रहेगा प्रवेश बंद, जानें क्यों किया गया ये बड़ा बदलाव


महाकाल के गर्भगृह में दर्शन व्यवस्था में बदलाव होने जा रहा है।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों को तीन अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच गर्भगृह में प्रवेश नहीं मिल पाएगा। यह बड़ा बदलाव पं. प्रदीप मिश्रा की कथा को लेकर किया गया है।

यह जानकारी उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के पूर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर में की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर आयोजित बैठक के दौरान दी। कलेक्टर ने बताया कि आगामी 4 अप्रैल से 10 अप्रैल के मध्य सीहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा मुरलीपुरा के ठीक पहले खाली स्थान पर आयोजित हो रही है। इस दौरान महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुगम दर्शन व्यवस्था में यह बड़ा बदलाव किया गया है।

बैठक में कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि दर्शन व्यवस्था जिस तरह से महाशिवरात्रि के दौरान की गई थी, उसी के अनुरूप की जाए। पार्किंग के लिए भील धर्मशाला एवं कर्कराज पर पूर्वानुसार व्यवस्थाएं की जाएंगी। महाकाल लोक से दर्शनार्थियों को बैरिकेडिंग में लेकर मानसरोवर तक लाया जाए। बैरिकेडिंग में 8 स्थानों पर पीने के पानी की व्यवस्था रहे। जूता स्टैंड, प्रकाश, पार्किंग, पेयजल की व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की व्यवस्था भी महाशिवरात्रि की तरह की जाएगी। नृसिंह घाट पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए। सीसीटीवी कैमरा द्वारा कंट्रोल रूम से श्रद्धालुओं के मूवमेंट की लगातार मॉनीटरिंग की जाए।

अस्थायी अस्पताल तैयार करें

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने निर्देश दिए कि दर्शनार्थियों की अधिक संख्या होने पर भूखी माता एवं शंकराचार्य चौराहे पर होल्डअप तैयार किया जाए। महाकाल लोक एवं महाकालेश्वर मंदिर परिसर में स्वास्थ्य विभाग की पांच टीम लगाने के निर्देश दिए हैं। 5 बेड का अस्थायी अस्पताल तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। पीडब्ल्यूडी द्वारा 2 अप्रैल तक बैरिकेडिंग का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया जाए। पार्किंग के लिए चिन्हित किए गए स्थानों पर नगर निगम द्वारा पेयजल, बिजली, साफ-सफाई तथा अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

आठ लाइन में होंगे दर्शन

कलेक्टर ने आदेश दिए हैं कि नो-व्हीकल झोन में सख्ती से नियम का पालन करवाया जाए। अनाधिकृत रूप से वाहन पार्किंग या वाहन प्रवेश पर उक्त वाहनों को क्रेन से उठाने के लिए 10 क्रेन तैनात की जाएं। होमगार्ड को विभिन्न स्नान घाटों पर एसडीआरएफ की टीम तैनात करने, बोट, तैराकों को मय साजो-सामान के मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। फूड सेफ्टी अधिकारी भोजनशाला में रहकर अपनी देखरेख में परीक्षण कर भोजन तैयार करवाए। महाकालेश्वर मन्दिर में आठ लाइन में दर्शन करवाए जाएं।

 

Recent Posts

छत्तीसगढ़ सरकार का महत्वपूर्ण ऐलान: आरोपियों को सरकारी नौकरियों से प्रतिबंध

आज पूरे हिंदुस्तान में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके…

11 months ago

MP जेल में आजादी के पर्व पर एक नया मोड़: कैदियों के लिए कैंटीन की शुरुआत

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की शहीद टंट्या मामा जेल में बंद बंदियों के लिए एक…

11 months ago

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने मां नर्मदा मंदिर में पूजा अर्चना की, प्रदेश की कुशलता की मांगी कामना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मां नर्मदा उद्गम स्थल मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की,…

11 months ago

मध्य प्रदेश में इस बार धमाकेदार होगी बहनों की राखी, मुख्यमंत्री ने दिया यह उपहार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में एक उत्कृष्ट पहल की…

11 months ago

लाडली बहन योजना: 1.25 करोड़ बहनों के लिए आई खुशखबरी, तीसरी किस्त जारी करने की तैयारी

मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहन योजना के तहत 1.25 करोड़ बहनों के लिए एक…

11 months ago

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंच से की ये बड़ी घोषणा, जनता को होगा बड़ा फायदा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहन योजना के प्रचार प्रसार के…

11 months ago