Categories: National

Oscar Nominations 2023: इस दिन होगी ऑस्कर जाने वाली फिल्म की घोषणा, जानिए कैसे चुनी जाती है आधिकारिक प्रविष्टि

ऑस्कर पुरस्कारों में हर साल इंटरनेशनल फीचर फिल्म अवॉर्ड कैटेगरी में मुकाबला करने के लिए दुनिया के तमाम देशों से उनका आधिकारिक प्रतिनिधित्व करने वाली फिल्में भेजी जाती हैं। इस कैटेगरी को ही पहले ‘बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म अवॉर्ड’ कहते थे। हर साल भारत से भी इन पुरस्कारों में एक फिल्म को भेजा जाता है जिसे भारत की तरफ से भेजी गई आधिकारिक प्रविष्टि कहते हैं। साल भर में सारी भारतीय भाषाओं की तमाम फिल्मों से जिस एक फिल्म के चुनाव को लेकर फैसला होता है और इस फैसले का भारत सरकार से कोई लेना देना नहीं है। अगले साल 12 मार्च को होने जा रहे ऑस्कर पुरस्कारों के लिए भारतीय फिल्मों में से किसी एक फिल्म की चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। और, इस काम की निगरानी जिस संस्था के हवाले है, उसका नाम है, फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया। चलिए आपको बताते हैं ये पूरी प्रक्रिया और ये भी कब घोषित होगा इस साल भेजी जा रही भारतीय फिल्म का नाम..

जमा हो गईं फिल्में

फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया देश भर में काम करने वाली फिल्मों से जुड़ी यूनियनों की मातृसंस्था मानी जाती है। ये फेडरेशन ही हर साल ऑस्कर में फिल्में भेजने के लिए जूरी का चयन करती है। हाल के दिनों में कई फिल्मों के लिए मीडिया में जब लॉबीइंग शुरू हुई तो वह समय था अलग अलग भाषाओं की फिल्मों को फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के पास जमा करने का। जिन निर्माताओं को भी लगा कि उनकी फिल्म ऑस्कर भेजी जानी चाहिए, उन्होंने अपनी फिल्में जमा कर दी हैं। अब फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की जूरी 16 सितंबर से इन फिल्मों को देखना शुरू करेगी।

15 दिन तक चलेगी स्क्रीनिंग

सितंबर माह के अंत फिल्में देखने के बाद फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की जूरी भारत की तरफ से ऑस्कर में भेजी जा रही आधिकारिक प्रविष्टि पाने वाली फिल्म की घोषणा अक्तूबर के पहले सप्ताह में करेगी। जिस फिल्म की घोषणा होगी, वह सिर्फ भारत की तरफ से भेजी जाने वाली आधिकारिक फिल्म होगी। इसे ऑस्कर के लिए नामित फिल्म नहीं कहा जा सकता। इस फिल्म को ऑस्कर अकादमी तक पहुंची दुनिया के तमाम देशों से आईं ऐसी ही दर्जनों प्रविष्टियों से मुकाबला करना होगा और इसमें सफल होने के बाद ही ये फिल्म अंतिम पांच फिल्मों में जगह बना पाएगी। दुनिया भर से आईं फिल्मों से छांटी गई आखिरी पांच फिल्में ही ऑस्कर की इंटरनेशनल फीचर फिल्म अवॉर्ड लिए नामित फिल्में मानी जाती हैं।

कैसे बनती है जूरी?

ऑस्कर की इंटरनेशनल फीचर फिल्म अवॉर्ड कैटेगरी के लिए भारत से एक फिल्म भेजने वाली संस्था फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ही इसके लिए जूरी का चयन करती है। इस जूरी में यूनियनों की किसी भी स्थायी कमेटी के लोग शामिल नहीं होते। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के अध्यक्ष बी एन तिवारी बताते हैं, ‘जूरी में अधिकतर उन लोगों को शामिल किया जाता है जिनको नेशनल अवार्ड मिला हो। इस टीम में निर्माता, निर्देशक, लेखक, कलाकार, कैमरामैन, संगीतकार, गीतकार, एडिटर, मेकअप मैन, हेयर स्टाइलिस्ट, साउंड, विजुअल इफेक्ट यानी कि फिल्म निर्माण की हर विधा से जुड़े लोगों का प्रतिनिधित्व होता है। जूरी में एक बार शामिल हो चुका शख्स दोबारा इसमें शामिल नहीं हो सकता।

अब तक सिर्फ तीन फिल्में नामित

भारत की तरफ से ऑस्कर पुरस्कार के लिए साल 1957 में फिल्म ‘मदर इंडिया’ भेजी गई थी जो बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में नामित होने में भी सफल रही। इसके बाद भारत की दो फिल्में ही अंतिम चरण चक पहुंच सकी हैं, इनमें 1988 में भेजी गई ‘सलाम बॉम्बे’ और साल 2001 में भेजी गई फिल्म ‘लगान’ शामिल हैं।

Recent Posts

छत्तीसगढ़ सरकार का महत्वपूर्ण ऐलान: आरोपियों को सरकारी नौकरियों से प्रतिबंध

आज पूरे हिंदुस्तान में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके…

11 months ago

MP जेल में आजादी के पर्व पर एक नया मोड़: कैदियों के लिए कैंटीन की शुरुआत

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की शहीद टंट्या मामा जेल में बंद बंदियों के लिए एक…

11 months ago

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने मां नर्मदा मंदिर में पूजा अर्चना की, प्रदेश की कुशलता की मांगी कामना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मां नर्मदा उद्गम स्थल मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की,…

11 months ago

मध्य प्रदेश में इस बार धमाकेदार होगी बहनों की राखी, मुख्यमंत्री ने दिया यह उपहार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में एक उत्कृष्ट पहल की…

11 months ago

लाडली बहन योजना: 1.25 करोड़ बहनों के लिए आई खुशखबरी, तीसरी किस्त जारी करने की तैयारी

मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहन योजना के तहत 1.25 करोड़ बहनों के लिए एक…

11 months ago

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंच से की ये बड़ी घोषणा, जनता को होगा बड़ा फायदा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहन योजना के प्रचार प्रसार के…

11 months ago