Breaking News

MP News: सतपुड़ा भवन की आगजनी की जांच शुरू, FSL ने सैंपल एकत्रित किए, समिति ने निरीक्षण किया

MP News: Investigation of arson of Satpura building begins, FSL collects samples, committee inspects

भोपाल के सतपुड़ा भवन में आग लग गई।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सतपुड़ा भवन में आग लगने की घटना की उच्च स्तरीय जांच करने के लिए गठित कमेटी ने मंगलवार दोपहर में जांच शुरू कर दी। इससे पहले एनएचएम की डायरेक्टर प्रियंका राय और कलेक्टर आशीष सिंह ने पूरी बिल्डिंग का जायजा लिया। तीसरी मंजिल से छठवीं मंजिल तक आग से सब कुछ जलकर खाक हो चुका है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर गठित कमेटी साजिश या हादसा, हर एंगल पर जांच कर रही है। 

नौ घंटे से ज्यादा लगे बुझाने में 

सतपुड़ा भवन में मंगलवार सुबह यानी नौ घंटे से ज्यादा समय बाद पूरी तरह आग पर काबू पाया जा सका। छठवीं मंजिल पर धुआं उठा, जिसे बाद में बुझा दिया गया। भवन के अंदर अलमारी में दोपहर तक आग लगी हुई थी, जिसे स्टाफ खोलकर बुझा रहा था। एसीएस राजेश राजौरा ने बताया कि सतपुड़ा भवन में आग लगने की घटना की कमेटी ने दोपहर 1 बजे से दोपहर 3 बजे तक तीसरी से छठी मंजिल का विस्तृत निरीक्षण किया गया। बिल्डिंग का इलेक्ट्रिकल सेफ्टी, पीडब्ल्यूडी केईएंडएम विंग और फोरेंसिक साइंस लैब के एक्सपर्ट की टीम से गहन परीक्षण कराया गया है। एफएसएल द्वारा आधा दर्जन सैंपल जांच के लिए एकत्रित किए है। 

20 और अधिकारी-कर्मचारी के होंगे बयान दर्ज 

जांच कमेटी ने विभिन्न कर्मचारियों और अधिकारियों के बयान लिए है। बुधवार भी सतपुड़ा भवन का एक बार कमेटी निरीक्षण करेगी। इसके साथ ही बुधवार और गुरुवार 20 और लोगों के बयान लिए जाएंगे। एसीएस ने कहा कि कमेटी अपनी जांच रिपोर्ट को तीन दिन में अंतिम रूप दिया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के लिए वैकल्पिक बैठक व्यवस्था 

सतपुड़ा भवन में आगजनी घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अपने अधिकारी और कर्मचारियों के लिए एनएचएम कार्यालय, हेल्थ कॉर्पोरेशन और सीएमएचओ के नए कार्यालय में वैकल्पिक बैठक व्यवस्था की है। बता दें सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार को सतपुड़ा भवन में स्थित कार्यालय के स्टाफ के लिए अवकाश घोषित किया है।  

– भोपाल सीएमएचओ के नए ऑफिस में 

स्वास्थ्य संचालक दिनेश श्रीवास्तव 

अविज्ञप्त शाखा एडिशनल डायरेक्टर मल्लिका नागर निगम 

विज्ञप्त शाखा अपर संचालक अजीजा सरशाह जफर  

परिवार कल्याण एवं निवेश शाखा वरिष्ठ संयुक्त संचालक वंदना खरे  

स्थापना और सामान्य शाखा वरिष्ठ संयुक्त संचालक डॉ. अभय खरे  

नर्सिंग शाखा संयुक्त संचालक डॉ. राजीव बजाज  

लोक सेवा गारंटी, जन स्वास्थ्य शाखा संयुक्त संचालक डॉ. प्रज्ञा तिवारी  

शिकायत शाखा संयुक्त संचालक डॉ. एमएस सागर 

लीगल सेल उपसंचालक दिव्या पटेल  

परिवहन, आरटीआई और भंडार शाखा डायरेक्टर डॉ. राधिका गुप्ता  

आईडीएसपी, आयोग शाखा डिप्टी डायरेक्टर डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह चौहान  

विधानसभा, समन्वय, जन शिकायत शाखा उप संचालक डॉ. हिमांशु जायसवार  

– सतपुड़ा भवन सेकंड फ्लोर 

डिस्पेंसरी शाखा के डॉ. प्रांजल चतुर्वेदी 

– एनएचएम ऑफिस 

वित्त और भुगतान शाखा के अतिरिक्त संचालक शैलेंद्र कुमार सिंह

राज्य रक्तधान परिषद लैब और ब्लड सर्विसेस शाखा डिप्टी डायरेक्टर डॉ. रूबी खान 

 

– हेल्थ कॉर्पोरेशन 

अस्पताल प्रशासन के संचालक डॉ. पंकज जैन  

आईटी सेल के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. योगेश कौरव 

 

Source link

About dp

Check Also

लाडली बहन योजना: 1.25 करोड़ बहनों के लिए आई खुशखबरी, तीसरी किस्त जारी करने की तैयारी

मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहन योजना के तहत 1.25 करोड़ बहनों के लिए एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *