Breaking News

Patiala: पावरकॉम हेडऑफिस के बाहर धरने पर बैठे किसानों को पुलिस ने खदेड़ा, कई हिरासत में

Farmers protesting in front of Powercom head office in Patiala chased away by police

पुलिस ने किसानों को धरने से हटाया।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी।

विस्तार

पटियाला में पावरकॉम हेडऑफिस के सामने प्रदर्शन कर रहे किसानों को आज सुबह छह बजे पुलिस ने मौके से खदेड़ दिया और सभी गेट खुलवा दिए। इसके अलावा मरणव्रत पर बैठे पांच किसानों संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल, सुखदेव सिंह भोगराज, कुलविंदर सिंह पंजोला, तरसेम सिंह गिल व सुखजीत सिंह हरदो को जबरदस्ती अस्पताल में भर्ती करवा गया। 

इसके अलावा कई किसानों को हिरासत में ले लिया गया। मिट्टी से भरे टिप्पर भी रास्तों से हटाकर यातायात सुचारू करवाया गया। किसानों ने गुरुवार शाम को पावरकॉम हेडक्वार्टर के बाहर प्रदर्शन करते हुए 30 मुलाजिमों को अंदर ही रोक दिया था। इसके बाद से वहां पर पक्का धरना लगा दिया गया था। रविवार को अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट भी किसानों को समर्थन देने पहुंची थीं  

यह भी पढ़ें: Punjab: कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क के खिलाफ यौन शोषण मामले में नया मोड़, शिकायतकर्ता ने वापस ली शिकायत

इन मांगों के लिए प्रदर्शन कर रहे थे किसान

इनकी प्रमुख मांगों में धान के सीजन के लिए 10 घंटे बिजली रोजाना 20 अक्तूबर तक जारी रखने, खेतों के बीच लगे ट्रांसफार्मरों को पावरकॉम अपने खर्चे पर बाहर निकालना आदि शामिल हैं। वहीं, बिल न भरने वाले किसानों व मजदूरों के कनेक्शन काटने की प्रक्रिया बंद हो, जनरल केटेगरी के पिछले काफी समय से बंद पड़े कनेक्शन जारी किए जाएं, इच्छुक किसानों को तुरंत कनेक्शन जारी किए जाएं, कंडियाली तार के पार के किसानों के लिए 11 केवी लाइनें अलग से निकाली जाएं। मोटरों के लोड बढ़ा चुके किसानों के ट्रांसफार्मर बड़े किए जाएं और जलने वाले ट्रांसफार्मरों को 24 घंटे के अंदर बदलने की भी मांग की जा रही है।

Source link

About dp

Check Also

महिलाओ को पंजाब सरकार कर रही आर्थिक मदद , हर महीने खाते में आएंगे एक हजार रूपये

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने महिलाओं के लिए एक और महत्वपूर्ण योजना शुरू की है, जिसमें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *