Breaking News

सर्च की कार्रवाई: 11 माह बाद टू-व्हीलर एजेंसी पर इनकम टैक्स सर्च, रेसकोर्स रोड स्थित कोठी में भी पहुंची टीम

अमृतसर41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग की टीम ने सोमवार को मदन मोहन मालवीय रोड स्थित टू व्हीलर एजेंसी पर सर्च की कार्रवाई की। 2 टीमों ने एजेंसी के अलावा मालिक की रेसकोर्स रोड स्थित कोठी में भी दबिश दी। विभाग ने 11 महीने बाद सर्च की कार्रवाई की है। इससे पहले पिछले साल 7 जुलाई को मशहूर स्वीट्स शाप और पेंट कारोबारी पर सर्च की कार्रवाई की गई थी।

इनकम टैक्स विभाग की 2 टीमों ने सोमवार सुबह 7.10 बजे एक साथ दोनों जगह कार्रवाई शुरू की थी। जिसमें अमृतसर के अलावा, जेएंडके, पटियाला का स्टाफ शामिल रहा। इसमें अधिकारियों सहित 25 के करीब मुलाजिमों ने कार्रवाई में हिस्सा लिया। विभाग की टीमों ने बैंक खाते, कैश सेल, रियल इस्टेट से जुड़े कागजात खंगाले। इनकम टैक्स विभाग की इस साल की यह पहली सर्च रही है। सूत्रों के मुताबिक विभाग की आगे रियल इस्टेट पर भी नजर है। जिसमें आगे ओर भी सर्च की कार्रवाई होने की संभावना जताई जा रही है।

Source link

About dp

Check Also

महिलाओ को पंजाब सरकार कर रही आर्थिक मदद , हर महीने खाते में आएंगे एक हजार रूपये

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने महिलाओं के लिए एक और महत्वपूर्ण योजना शुरू की है, जिसमें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *