Categories: Rajasthan

Jhunjhunu: कंपनी के टैंक में गिरने से संविदाकर्मी की मौत पर हंगामा, धरने पर बैठे ग्रामीण, नौकरी-मुआवजे की मांग


धरने पर बैठे ग्रामीण
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार

झुंझुनूं जिले के खरखड़ा गांव में पांच दिन पहले एलएनटी कंपनी के टैंक में गिरने से घायल हुए शख्स की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। गांव में शव पहुंचते ही हंगामा शुरू हो गया। मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और धरने पर बैठ गए।

झुंझुनूं जिले के खरखड़ा निवासी कर्मचारी की मौत पर मुआवजे की मांग को लेकर गुरुवार शाम को ग्रामीण धरने पर बैठ गए। इस दौरान ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के दो सदस्य को नौकरी देने की मांग की है। घटना की सूचना पर तहसीलदार विवेक कटारिया खेतड़ी नगर थाना अधिकारी अजय सिंह और एलएनटी अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाइश करने का प्रयास किया, लेकिन मांग पूरी नहीं होने तक परिजनो ने शव का अंतिम संस्कार नहीं करने का निर्णय लिया।

जानकारी के अनुसार खरखड़ा निवासी मोहनलाल (50 साल) पुत्र गोविंद राम खेतड़ी क्षेत्र में पेयजल सप्लाई करने वाली एलएनटी कंपनी में संविदा का कर्मचारी था। वह पिछले छह साल से कंपनी में संविदा पर रहकर पेयजल सप्लाई करने का काम करता था। शुक्रवार तीन जून की रात करीब 10 बजे गोठड़ा गांव के लिए पानी खोलने के लिए सीढ़ियों से अंडरग्राउंड टैंक में उतर रहा था। इसी दौरान पांव फिसलने की वजह से नीचे गिर गया। काफी देर बाद जब मोहन लाल कीर अपने घर नहीं पहुंचे तो उनके परिजनों ने तलाश की।

इसी दौरान मोहन लाल कीर अंडर ग्राउंड वाटर टैंक में वॉल के पास पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला और हालत गंभीर होने पर जयपुर अस्पताल में पहुंचाया। मोहनलाल पिछले पांच दिन से कोमा में वेंटिलेटर पर जिंदगी मौत से संघर्ष कर रहा था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मोहनलाल की मौत की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण उसके घर के सामने शव को रख कर जमा हो गए और मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि ठेका कंपनी ने मोहनलाल की कोई सुध नहीं ली। वह अपने परिवार में एकलौता कमाने वाला था और 8 हजार रुपये में अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। इस दौरान ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा देने और परिवार के दो सदस्यों को नौकरी लगाने की मांग की है।

घटना की सूचना पर तहसीलदार विवेक कटारिया, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता जेआर नायक एईएन सुनील कुमार, एलएनटी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर दिलीप राठौड़, अकाउंटेंट इंचार्ज इंद्रजीत कुमार मंडल, विनय कुमार पाठक और ठेका कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया। तहसीलदार विवेक कटारिया ने बताया कि मृतक के दो बेटों को एलएनटी कंपनी में संविदा पर नौकरी ईएसआईसी पॉलिसी और पीएफ पॉलिसी के तहत तीन लाख रुपये की आर्थिक सहायता और पेंशन परिलाभ देने सहित कंपनी द्वारा अन्य कोई लाभ दिलवाने का आश्वासन दिया, लेकिन परिजन कंपनी की ओर से 20 लाख रुपये का देने की मांग पर अड़े रहे।

शंकर सिंह सेफ्रागुवार ने बताया कि यदि कंपनी की ओर से जल्द ही उनकी मांगों को लेकर कोई विचार नहीं किया गया, तो ग्रामीणों की ओर से बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। मांग पूरी होने पर ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। प्रशासन और ग्रामीणों के बीच वार्ता का दौर जारी रहा। लेकिन समझौता नहीं होने पर ग्रामीण शव को लेकर घर के सामने बैठे रहे।

Source link

Published by
dp

Recent Posts

छत्तीसगढ़ सरकार का महत्वपूर्ण ऐलान: आरोपियों को सरकारी नौकरियों से प्रतिबंध

आज पूरे हिंदुस्तान में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके…

11 months ago

MP जेल में आजादी के पर्व पर एक नया मोड़: कैदियों के लिए कैंटीन की शुरुआत

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की शहीद टंट्या मामा जेल में बंद बंदियों के लिए एक…

11 months ago

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने मां नर्मदा मंदिर में पूजा अर्चना की, प्रदेश की कुशलता की मांगी कामना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मां नर्मदा उद्गम स्थल मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की,…

11 months ago

मध्य प्रदेश में इस बार धमाकेदार होगी बहनों की राखी, मुख्यमंत्री ने दिया यह उपहार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में एक उत्कृष्ट पहल की…

11 months ago

लाडली बहन योजना: 1.25 करोड़ बहनों के लिए आई खुशखबरी, तीसरी किस्त जारी करने की तैयारी

मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहन योजना के तहत 1.25 करोड़ बहनों के लिए एक…

11 months ago

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंच से की ये बड़ी घोषणा, जनता को होगा बड़ा फायदा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहन योजना के प्रचार प्रसार के…

11 months ago