Breaking News

Happy Labour Day 2023: हां, मैं हूं एक मजदूर, लेकिन मजबूर नहीं…श्रमिक दिवस पर इन संदेशों को भेजकर करें सम्मान

हाइलाइट्स

1 मई को प्रत्येक वर्ष विश्व मजदूर दिवस मनाया जाता है.
आप इस मौके पर अपने दोस्तों, ऑफिस के कलीग को बधाई संदेश भेजकर उन्हें सम्मान दें.

Happy International Labour Day 2023: प्रत्येक वर्ष 1 मई को ‘अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस’ यानी ‘वर्ल्ड लेबर डे’ सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन को सेलिब्रेट करने के पीछे का खास मकसद होता है दुनिया भर में मौजूद मजदूरों, श्रमिकों द्वारा किए जाने वाले प्रत्येक कार्यों, उनकी मेहनत, उनकी उपलब्धियों के प्रति सम्मान व्यक्त करना. आज के दिन मजदूरों, श्रमिकों के अधिकारों, हक के लिए आवाज उठाना और मजदूर संगठनों को मजबूत बनाना भी इस स्पेशल डे का उद्देश्य होता है. इतना ही नहीं, दुनिया भर में मौजूद श्रमिकों के साथ मौजूद समस्याओं, परेशानियों में सुधार लाना, लोगों को जागरूक करना भी इस दिन को सेलिब्रेट करने का मुख्य लक्ष्य होता है. इंटरनेशनल लेबर डे को कई अन्य नामों से भी जाना जाता है जैसे श्रमिक दिवस, मई दिवस, मजदूर दिवस, लेबर डे. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इंटरनेशनल लेबर डे के उपलक्ष में कई देशों में आधिकारिक छुट्टी भी होती है.

खेतों, कारखानों या फिर ऑफिस में काम करने वाले मजदूर ही क्यों ना हों, सभी खुशी से 1 मई के दिन मजदूर दिवस मनाते हैं. ये लोग देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान और भूमिका अदा करते हैं. लोग इनके योगदान को सलाम करते हैं. कई तहर की रैलियां, जागरूकता अभियान, सभाएं भी मजदूर संगठनों द्वारा आयोजित की जाती हैं. लोग एक-दूसरे को मजदूर दिवस की बधाई देते हैं. आप भी इस स्पेशल डे पर देश के सभी श्रमिकों, अपने ऑफीस कलीग, दोस्तों को बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां से ले लेटेस्ट आइडियाज.

मजदूर दिवस पर भेजें ये शुभकामना संदेश

लाठी है जिसके हाथो में
बेहद मजबूत उसकी कद-काठी है
सभी बाधाओं को दूर कर देता है वह
दुनिया उसे कहती है मजदूर.
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं!

जब बढ़ जाती हैं परेशानियां तो इंसान बेहद मजबूर होता है
जो कोई व्यक्ति भी करता है श्रम, वह मजदूर होता है.
हैप्पी लेबर डे 2023

इसे भी पढ़ें: दुनिया में कहां कब मनाया जाता है मजदूर दिवस

हां, मैं हूं एक मजदूर, लेकिन मजबूर नहीं
इस बात को कहने में मुझे जरा भी शर्म नहीं
अपने खून पसीने की कमाई खाता हूं
मैं मिट्टी को सोना बनाता हूं.
मजदूर दिवस की ढेरों बधाई!

अमीरी में अमीर अपना चैन सुकून खोता है
मजदूर सूखी रोटी खाकर भी आराम से सोता है!
Happy Labour Day 2023

इस शहर में मजदूर जैसा कोई भी दर-बदर नहीं
जिसने बनाएं सबके पक्के घर
उसी का कोई अपना पक्का घर नहीं.
Happy Labor Day

किसी को क्या बताएं कितने मजबूर हैं हम
बस इतना समझ लीजिए कि मजदूर हैं हम.
अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस की बधाई!

तभी होगा मजदूर दिवस मनाने का उद्देश्य सफल
जब इस दुनिया में हर मजदूर को मिलने लगे रोजी रोटी.
Happy International Workers Day

Tags: Lifestyle

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *