Breaking News

Yoga Day: पीएम मोदी 21 जून को UN सचिवालय में योग सत्र की करेंगे अगुवाई, शोम्बी शार्प ने दी जानकारी

Shombi Sharp said PM Modi to lead yoga session at UN Secretariat on 21 June

शोम्बी शार्प, भारत में संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर।
– फोटो : PTI

विस्तार

भारत में संयुक्त राष्ट्र (UN) के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर शोम्बी शार्प ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर संयुक्त राष्ट्र सचिवालय में योग सत्र की अगुवाई करेंगे। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) शांति स्थापना के 75 साल पूरे होने के मौके पर नई दिल्ली में आयोजित एक संगोष्ठी के इतर मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि 2015 से दुनिया ने सही मायने में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को अपनाया है।

शार्प ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) सचिवालय में योग सत्र का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा कि योग का महत्व हर कोई समझ गया है और 175 सदस्य देशों ने इस पर तुरंत हस्ताक्षर कर दिए। यह उन लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय दिनों में से एक है और वास्तव में बहुत सी चीजों का प्रतीक है। यह सचेतन (Mindfulness) और मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) के लिए असरदार है। सचिवालय संयुक्त राष्ट्र के मूल और प्रशासनिक कार्य करता है, जैसा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा, सुरक्षा परिषद और अन्य अंगों द्वारा निर्देशित किया गया है।

उन्होंने कहा कि योग ने कोविड-19 महामारी जैसे कठिन समय में लोगों की मदद की। योग तंदुरुस्त रहने और सुखमय जीवन बिताने में मदद करता है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ एक प्रतिध्वनि पैदा की है। और संयुक्त राष्ट्र में पीएम मोदी का होना विशेष होगा। संयुक्त राष्ट्र की वेबसाइट के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की स्थापना के लिए मसौदा प्रस्ताव भारत द्वारा प्रस्तावित किया गया था और रिकॉर्ड 175 सदस्य देशों द्वारा इसका समर्थन किया गया था।







Source : https://www.amarujala.com/india-news/shombi-sharp-said-pm-modi-to-lead-yoga-session-at-un-secretariat-on-21-june-2023-06-14

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *