Breaking News

Pilibhit Tiger Reserve:जंगल में प्राइवेट वाहन से सैर करने वाले फंसे मुसीबत में

सृजित अवस्थी/पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व (PTR) प्रशासन ने कुछ प्राइवेट वाहनों के नंबर व उनकी तस्वीरें सार्वजनिक की हैं. ये वैसे वाहन हैं जो अनधिकृत रूप से पीटीआर के कोर एरिया में घुस आए थे. हालांकि ऐसी एंट्री कोई पहली दफा नहीं हुई है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बीते कई दिनों से प्राइवेट वाहन कोर एरिया में देखे जा रहे हैं. इनसे जुड़े तमाम फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं. बीते दिनों भी ऐसी ही कुछ तस्वीरें सामने आई थीं. लेकिन अब दुधवा में लापरवाही के चलते अधिकारियों पर गिरी गाज के बाद टाइगर रिजर्व प्रशासन ने इस पर कड़ा रुख अपनाया है.

दरअसल, इन दिनों पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पर्यटन सत्र का अंतिम सप्ताह चल रहा है. ऐसे में पर्यटकों में जंगल की सैर की होड़ मची है. लेकिन सफारी वाहन सीमित संख्या में ही संचालित होते हैं. बुकिंग हाउसफुल होने के चलते कई सैलानी किसी न किसी तरीके से जंगल में अपने प्राइवेट वाहनों से ही एंट्री कर रहे हैं. जंगल में देखे जा रहे प्राइवेट वाहनों में अधिकतर संख्या स्थानीय लोगों की है. अक्सर जंगल के कोर एरिया में प्राइवेट वाहनों के प्रवेश के वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं.

गिरी गाज तो खुली नींद

यह पहला मौका नहीं है जब जंगल के कोर एरिया व सफारी रूटों पर प्राइवेट वाहनों की तस्वीरें सामने आई हों. हाल ही में दुधवा टाइगर रिजर्व में लगातार हुई बाघ की मौतों के मामले में शासन ने कड़ी कार्रवाई की है. ऐसे में लापरवाही के चलते अधिकारियों पर गाज गिरने के बाद पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रशासन की नींद खुली है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से कुछ प्राइवेट वाहनों के नंबर व उनकी तस्वीरें सार्वजनिक की गई हैं. सभी वाहन स्वामियों को तीन दिन के भीतर पीटीआर मुख्यालय आकर कारण बताना होगा.

Tags: Local18, Pilibhit news, Tiger reserve areas

Source link

About dp

Check Also

उत्तर प्रदेश एक इस कारीगर ने बनाया राम मंदिर के लिए ताला, जो होगा विशेष उपहार , वजन सुन उड़ जायेगे होश

उत्साह और भक्ति से जुड़े अलीगढ़ के एक बुजुर्ग कारीगर ने अयोध्या में बन रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *