Breaking News

पकड़े गए एटीएम लुटेरे: पुलिस मुठभेड़ में मेवाती गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, मशीन काट ‘वकील’ निकाल लेता था कैश

ख़बर सुनें

कई राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके मेवाती गैंग के दो बदमाशों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। बदमाशों की पहचान गांव ओठा, चोखा, पिनगवां, नूंह, हरियाणा निवासी आबिद हुसैन (34) और खिलुक्का, हथीन, पलवल हरियाणा निवासी वकील उर्फ शकील (35) के रूप में हुई है। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वकील जख्मी हो गया। सफदरजंग अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि दोनों बदमाश एटीएम से कैश उड़ाने में एक्सपर्ट हैं। इन लोगों ने दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा, राजस्थान, यूपी, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में आतंक मचाया हुआ था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से दो पिस्टल, छह कारतूस और चोरी की एक बाइक बरामद की है। मध्य प्रदेश पुलिस ने वकील की गिरफ्तारी पर पांच हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था।

स्पेशल सेल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले काफी समय से एसीपी अत्तर सिंह, इंस्पेक्टर शिव कुमार, कर्मवीर सिंह व एसआई राजेश कुमार की टीम एटीएम लूटने वाले मेवाती बदमाशों की तलाश कर रही थी। इस बीच इंस्पेक्टर शिवकुमार की टीम को सूचना मिली कि एटीएम लूटने वाले गैंग के दो मेवाती बदमाश वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, भाटी माइंस, छतरपुर के पास आने वाले हैं। सूचना के बाद फौरन टीम तैयार कर जाल बिछा दिया गया। शाम करीब 7.50 बजे बाइक सवार दो युवकों को पुलिस की टीम ने रुकने का इशारा किया। लेकिन पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फरार होने का प्रयास किया।

इस बीच बाइक के पीछे बैठे बदमाश वकील उर्फ शकील ने पुलिस टीम पर दो राउंड गोलियां चलाईं। गनीमत यह रही गोली किसी को लगी नहीं। दूसरी ओर बाइक रोककर आरोपी आबिद ने भी गोली चलाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी पिस्टल से गोली नहीं चली। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में दो राउंड गोलियां चलाईं। एक गोली लगने से वकील उर्फ शकील जख्मी हो गया। दोनों बदमाशों को काबू किया गया। बाद में फौरन पुलिस की गाड़ी से वकील को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई।

वकील ने सात राज्यों में एटीएम लूट की वारदात को दिया अंजाम
पुलिस की पूछताछ में आरोपी वकील ने बताया कि पिछले दस साल से वह दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा, राजस्थान, यूपी, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में एटीएम से कैश लूटने की वारदात को अंजाम दे रहा है। वर्ष 2019 में स्पेशल सेल ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। 2020 में जमानत मिलने के बाद वह गायब हो गया। भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया चल रही थी।

बिना गार्ड वाले एटीएम को बनाते थे निशाना
आरोपियों ने खुलासा किया कि यह लोग सूनसान जगह वाले स्थान पर बिना गार्ड वाले एटीएम को निशाना बनाते थे। वकील एटीएम काटकर उसकी कैश ट्रे से कैश निकालने में बेहद माहिर है। सीसीटीवी पर काले पेंट का स्प्रे कर दिया करते थे। एटीएम नहीं काट पाते थे तो उसे उखाड़कर अपने साथ लाई बड़ी एसयूवी गाड़ी में लादकर ले जाते थे। 

विस्तार

कई राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके मेवाती गैंग के दो बदमाशों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। बदमाशों की पहचान गांव ओठा, चोखा, पिनगवां, नूंह, हरियाणा निवासी आबिद हुसैन (34) और खिलुक्का, हथीन, पलवल हरियाणा निवासी वकील उर्फ शकील (35) के रूप में हुई है। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वकील जख्मी हो गया। सफदरजंग अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि दोनों बदमाश एटीएम से कैश उड़ाने में एक्सपर्ट हैं। इन लोगों ने दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा, राजस्थान, यूपी, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में आतंक मचाया हुआ था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से दो पिस्टल, छह कारतूस और चोरी की एक बाइक बरामद की है। मध्य प्रदेश पुलिस ने वकील की गिरफ्तारी पर पांच हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था।

About dp

Check Also

दिल्ली की आंगनबाड़ी मे काम करनें वाली महिलाओं के लिए केजरीवाल सरकार की एक ख़ास पहल

इन दिनों दिल्ली सरकार ने जनता की सुविधा के लिए कई योजनाएं चलाई हुईं हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *