Breaking News

जम्मू-कश्मीर: पहलगाम के होटल में अचानक भीषण आग लगी; देहरादून निवासी पर्यटक की मौत, एक अन्य लापता

Sudden massive fire in Pahalgam hotel; Dehradun resident tourist dies, another missing

पहलगाम के होटल में लगी आग
– फोटो : संवाद

विस्तार

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम इलाके के होटल में आग की लपटों की चपेट में आने से देहरादून के रहने वाले एक बुजुर्ग पर्यटक की मौत हो गई, जबकि अन्य महिला लापता है। हादसे में चार होटल कर्मचारी भी झुलस गए हैं। इस दौरान कई पर्यटकों को सुरक्षित होटल से निकाल लिया गया।  

पहलगाम के एक होटल में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने के बाद तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान देहरादून के भूपिंदर गिल (75) का शव होटल से बरामद किया गया।

आग बुझाने के दौरान होटल कर्मी सीर अनंतनाग निवासी मेहरान पैरी (25), कटसू बिजबिहाड़ा निवासी यासिर अहमद (24), पहलगाम निवासी नवीद अहमद लोन (20) और लरीपोरा पहलगाम निवासी तारिक अहमद भट (27) झुलस गए।

उन्हें निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद तीन कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई, जबकि एक का इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

पहलगाम के एक होटल में आग लगने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण 

घटना में एक पर्यटक की मौत पर शोक प्रकट करता हूं। पहलगाम के एक होटल में दुर्भाग्यपूर्ण आग की घटना के कारण एक की मौत से गहरा दुख हुआ। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं। मैंने उपायुक्त को परिवार को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।  – मनोज सिन्हा, उप राज्यपाल



Source : https://www.amarujala.com/jammu/sudden-massive-fire-in-pahalgam-hotel-dehradun-resident-tourist-dies-another-missing-2023-06-13

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *