Breaking News

फ्रीज खोलते ही कोबरे की फुंफकार सुन फूल गए हाथ पांव, जानें फिर क्या हुआ उस रात

अनूप पासवान/कोरबा. रात के समय पूरा परिवार सो रहा था और घर के किचन में मंडरा रही थी मौत. उसी वक्त प्यास लगने की वजह से खुल गई हिमांशु पटेल की नींद. और वह अनजाने में जा पहुंचा मौत के पास. उसे क्या मालूम था उसका सामना साक्षात मौत से होगा.

यह मामला सर्वमंगला मंदिर से आगे कनकी रोड से लगे गांव चंद्र नगर जटराज का है. गांव में रहने वाला हिमांशु अपनी मां और भाई के साथ सो रहा था, तभी प्यास लगने से उसकी नींद खुल गई. वह पानी पीने के लिए किचन में गया और बड़े आराम से फ्रीज का दरवाज़ा खोल पानी की बोतल निकाल कर पानी पीने लगा. तभी उसकी नज़र फ्रीज के नीचे पड़ी. उसे लगा छिपकली की पूछ है, तभी गुस्सैल कोबरे ने जोर से फुंफकारा. फुंफकार सुनते ही हिमांशु के हाथ-पैर फूल गए. वह डर से भाग खड़ा हुआ और घर के बाकी लोगों को इसकी जानकारी दी.

घर में जहरीले कोबरा के घुसने की सूचना वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम जितेन्द्र सारथी को दी गई. सर्पमित्र जितेन्द्र सारथी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि यह कोबरा सांप है. जिसे हिंदी में नाग, गेहुवन और भारतीय नाग बोलते हैं. सर्प को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया, जिसके बाद घरवालों ने राहत की सांस ली.

जितेन्द्र सारथी ने सभी लोगों को रात में संभाल कर रहने की बात कही है. रात में किसी भी समय सांप घुस जाने पर वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम को सूचना देने की बात कही.

.

FIRST PUBLISHED : June 12, 2023, 14:44 IST

Source link

About dp

Check Also

छत्तीसगढ़ में 1.70 लाख महिलाओं को मिल राह है स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ , दाई-दीदी मोबाइल योजना है कारगर

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री दाई-दीदी मोबाइल क्लीनिक योजना द्वारा हुई जगह विशेष रूप से छत्तीसगढ़ सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *