Breaking News

94% टूटकर ₹16 पर आ गया यह शेयर, आज 16% चढ़ गया शेयर, खरीदने की मची होड़, निवेशक गदगद

ऐप पर पढ़ें

Reliance Power Share: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सोमवार को अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर  (Reliance Power Share) में तूफानी तेजी आई। ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर 16.22 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 16% की तेजी देखने को मिली। बता दें कि 6 सितंबर 2022 को शेयर की कीमत 24.95 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। वहीं, 28 मार्च 2023 को शेयर की कीमत 9.05 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर है।

प्रॉफिट में है कंपनी

रिलायंस ग्रुप की रिलायंस पावर का प्रॉफिट मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में 322 करोड़ रुपये रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को 658 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी की कुल आय वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 1856 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1878 करोड़ रुपये थी। वहीं, कंपनी के निदेशक मंडल ने पुनीत नरेंद्र गर्ग को अतिरिक्त निदेशक (गैर-कार्यकारी गैर-स्वतंत्र) नियुक्त किया।

₹15 पर आ गया ₹375 वाला यह एनर्जी शेयर, अब खरीदने की मची है लूट, हर दिन रिकॉर्डतोड़ चढ़ रहा भाव

कब कितना रिटर्न

बीएसई पर इस शेयर ने तीन साल की अवधि में निवेशकों को 525 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। दो साल, एक साल या छह महीने की अवधि में भी यह शेयर निवेशकों को पॅाजिटिव रिटर्न दे चुका है। तीन महीने, एक महीने और एक हफ्ते के दौरान शेयर ने निवेशकों को 40 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। रिलायंस पावर में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 75.01 प्रतिशत तक की है। वहीं, प्रमोटर की हिस्सेदारी 24.99 प्रतिशत है। हालांकि, इसका मैक्सिमम रिटर्न देखा जाय तो यह अभी नुकसान में है। 2008 में इसकी कीमत 261 रुपये थी, यानी वर्तमान प्राइस से यह करीबन 94% तक टूट चुका है।  



Source : https://www.livehindustan.com/business/story-reliance-group-share-reliance-power-today-surges-16-percent-after-huge-down-94-percent-8294674.html

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *