Breaking News

व्याख्याता भर्ती परीक्षा: आधे अभ्यर्थी भी नहीं पहुंचे एग्जाम देने; वाणिज्य में 73, गणित में 111 ही आए

cgvyapam; Half of the candidates remained absent in Lecturer Recruitment Examination in bemetara

व्याख्याता भर्ती परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी।
– फोटो : संवाद

विस्तार

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से रविवार को व्याख्याता (वाणिज्य) (ई. एवं टी. संवर्ग) और व्याख्याता (गणित) (ई. एवं टी. संवर्ग ) की परीक्षा हुई। बेमेतरा जिले में परीक्षा देने के लिए आधे अभ्यर्थी भी नहीं पहुंचे। व्याख्याता वाणिज्य परीक्षा की प्रथम पाली सुबह नौ बजे से 12.15 तक शासकीय पं. जवाहर लाल नेहरू विज्ञान एवं कला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुई। इसमें 147 अभ्यर्थीयों ने आवेदन किया था, लेकिन 73 ही उपस्थित रहे। 74 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं आए। 

इसी तरह द्वितीय पाली में दोपहर 12 बजे से शाम 5.15 बजे तक व्याख्याता (गणित) भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसके लिए आवेदन करने वाले कुल 246 परीक्षार्थी में से 111 उपस्थित रहे और 135 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र में उपस्थित परीक्षार्थियों की उपस्थित व अनुपस्थित की जानकारी ली एवं शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए।

Source link

About dp

Check Also

छत्तीसगढ़ में 1.70 लाख महिलाओं को मिल राह है स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ , दाई-दीदी मोबाइल योजना है कारगर

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री दाई-दीदी मोबाइल क्लीनिक योजना द्वारा हुई जगह विशेष रूप से छत्तीसगढ़ सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *