Breaking News

बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर रेलसेवा के संचालन अवधि में हुआ विस्तार

मनमोहन सेजू/ बाड़मेर. बाड़मेर से अहमदाबाद, सूरत, वापी, बांद्रा के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस रेल सेवा के संचालन अवधि का विस्तार किया है. अब रेलवे ने 13 ट्रिप का विस्तार करते हुए 30 सितंबर तक संचालन करेगा. इस दौरान ट्रेन का समय व ठहराव यथावत रहेगा.

आपके शहर से (बाड़मेर)

रेलवे द्वारा गर्मियों के मौसम में लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. अब रेलवे ने इस रेल सेवा के संचालन अवधि में विस्तार किया है. गाड़ी संख्या 09037/09038 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 7 जुलाई 2023 से 29 सितंबर 2023 यानी 13 ट्रिप तक एव बाड़मेर से दिनांक 8 जुलाई 2023 से 30 सितंबर 2023 तक यानी 13 ट्रिप तक विस्तार किया गया है.

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए संचालन अवधि में बढ़ोतरी से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. सबसे खास बात यह है कि बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस रेलसेवा के संचालन समय व ठहराव यथावत रहेगा.

गौरतलब है कि बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाना, पाटन, भीलडी जंक्शन, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनवाल, मोदरान, जालौर, मोकलसर, समदडी जंक्शन, बालोतरा और बायतु स्टेशनों पर ठहराव रहेगा.

Tags: Hindi news, Local18, Rajasthan news

Source link

About dp

Check Also

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरु किया जन सूचना पोर्टल, एक क्लिक पर मिलेगी जानकारी

मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत जी द्वारा लॉंच किया गया राजस्थान जन सूचना पोर्टल (Rajasthan Jan Soochna …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *