Breaking News

छत्तीसगढ़: Pre B.Ed प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड 

रामकुमार नायक/रायपुर: प्री बीएड के लिए प्रवेश परीक्षा 17 जून 2023 को आयोजित की जाएगी. इसके लिए छत्तीसगढ़ व्यापम ने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. व्यापमं से मिली जानकारी के मुताबिक लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं. इसके अलावा व्यापमं की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in से और जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं.

इसके अलावा लोक शिक्षण संचालनालय की वेबसाइट और राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा दी गई है. व्यापमं से अभ्यर्थियों द्वारा भेजे गए मोबाइल नंबर पर भी SMS के जरिए लिंक भेजा गया है. इसमें URL को क्लिक करके मोबाइल में भी एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं.

इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
– सबसे पहले उम्मीदवार उपर दिए गए किसी भी वेबसाइट पर विजिट करें.
– होम पेज पर कई ऑप्शन दिखाई देंगे इनमे से आपको Admit Card लिंक पर क्लिक करना होगा.
– इसके बाद किसी भी प्रवेश परीक्षा पर क्लिक करना होगा.
– जैसे ही आप क्लिक करेंगे एक नया पेज में खुलेगा.
– जहां पर मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके – सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा
– नए पेज में यूजर Admit Card Download स्क्रीन पर दिखाई देगा.
– अब आप इसे डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं.

डेढ़ घंटे पहले होगी एंट्री
परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा. एडमिट कार्ड के साथ एक पहचान पत्र और रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो भी ले जाना होगा. बिना शासकीय पहचान पत्र के केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

.

FIRST PUBLISHED : June 11, 2023, 20:40 IST

Source link

About dp

Check Also

छत्तीसगढ़ में 1.70 लाख महिलाओं को मिल राह है स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ , दाई-दीदी मोबाइल योजना है कारगर

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री दाई-दीदी मोबाइल क्लीनिक योजना द्वारा हुई जगह विशेष रूप से छत्तीसगढ़ सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *