Breaking News

कल पंजाब बंद नहीं होगा: वित्त मंत्री से मीटिंग के बाद मोर्चे ने कॉल वापस ली, मंगलवार को सरकार से मीटिंग

कपूरथलाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
वित्त मंत्री हरपाल चीमा के साथ मीटिंग करते मोर्चे के नेता। - Dainik Bhaskar

वित्त मंत्री हरपाल चीमा के साथ मीटिंग करते मोर्चे के नेता।

पंजाब में कल बंद नहीं होगा। एससी वर्ग के ‘रिजर्वेशन चोर पकड़ो पक्का मोर्चा’ ने नौकरियों के लिए फर्जी SC प्रमाण पत्र इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई न होने के खिलाफ ये ऐलान किया था। जिसके लिए वे मोहाली में पक्का धरना दे रहे हैं। प्रोफेसर हरनेक सिंह की अगुआई में मोर्चे के नेताओं की वित्त मंत्री हरपाल चीमा से मीटिंग के बाद 12 जून को बंद की कॉल वापस ले ली गई। अब मंगलवार को इस बारे में सब कमेटी की मीटिंग होगी। जिसमें मोर्चे के नेता भी ाा

मोर्चे का आरोप है कि पंजाब के विभिन्न विभागों में सवर्ण वर्ग (जनरल वर्ग) के लोगों की ओर से फर्जी SC प्रमाणपत्र का इस्तेमाल कर नौकरियां हासिल की है। उसका पर्दाफाश भी हो चुका है, लेकिन पंजाब सरकार की ओर से ऐसे सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इस वजह से SC भाईचारे की ओर से पिछले लंबे अर्से से मोहाली में पक्का मोर्चा लगा रखा है। मोर्चे के नेताओं ने 12 जून को पंजाब बंद की कॉल दी थी। जिसको लेकर प्रदेश के सभी जिलों के SC भाईचारे के लोग समर्थन देने को तैयार थे।

मोर्चे के नेताओं की वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के साथ हुई बैठक के उपरांत सीनियर नेता प्रोफेसर हरनेक सिंह ने बताया कि सरकार की तरफ से वित्त मंत्री हरपाल सिंह से हुई बैठक मैं सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया है कि पूरे मामले में गंभीरता से जांच कर सख्त एक्शन लिया जाएगा। मीटिंग में बलवीर सिंह आलमपुर, गुरमुख सिंह ढोलनमाजरा, बलजीत सिंह आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं…

Source link

About dp

Check Also

महिलाओ को पंजाब सरकार कर रही आर्थिक मदद , हर महीने खाते में आएंगे एक हजार रूपये

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने महिलाओं के लिए एक और महत्वपूर्ण योजना शुरू की है, जिसमें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *