Breaking News

बठिंडा सेंट्रल जेल में खूनी झड़प: 2 अंडर ट्रायल कैदी आपस में भिड़े, एक दूसरे पर तीखे हथियार से हमला किया, घायल फरीदकोट रेफर

बठिंडा31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पंजाब के बठिंडा जिले की हाई सिक्योरिटी केंद्रीय जेल में शनिवार रात कैदी आपस में भिड़ गए। अंडर ट्रायल कैदियों में खूनी संघर्ष इतना हुआ कि एक घायल को फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। उस पर किसी तीखी चीज से ऐसे हमला किया गया कि उसके एक हाथ की हड्‌डी तक निकल गई।

किसी बात पर हुआ झगड़ा
थाना कैंट पुलिस को दी शिकायत में सहायक जेल सुपरिंटेंडेंट सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि शनिवार को बैरक में बंद अंडर ट्रायल कैदी अमनप्रीत सिंह और परविंदर के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जो मारपीट तक पहुंचा। दोनों ने एक दूसरे पर किसी तीखी चीज से जानलेवा हमला कर दिया।

दोनों के खिलाफ केस दर्ज
सुरेंद्र पाल के अनुसार, इस हमले में अंडर ट्रायल कैदी परविंदर सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसको बठिंडा के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, लेकिन उसे फरीदकोट मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। थाना कैंट पुलिस ने जेल अधिकारी की शिकायत पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जेल कर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया
बताया जा रहा है कि हमले में परविंदर का हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसके हाथ की हड्‌डी तक बाहर आ गई। उसे जेल मुलाजिमों ने अस्पताल पहुंचाया। बता दें कि बठिंडा की केंद्रीय जेल कभी मोबाइल मिलने को लेकर तो कभी नशीले पदार्थ मिलने की वजह से सुर्खियों में रहती है। अब कैदियों के भिड़ने से चर्चा में है।

खबरें और भी हैं…

Source link

About dp

Check Also

महिलाओ को पंजाब सरकार कर रही आर्थिक मदद , हर महीने खाते में आएंगे एक हजार रूपये

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने महिलाओं के लिए एक और महत्वपूर्ण योजना शुरू की है, जिसमें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *