Breaking News

Gariaband: 10वीं और 12वीं के टॉपर छात्रों ने हेलीकॉप्टर से की आसमान की सैर, सीएम भूपेश बघेल ने किया था यह वादा

Topper students of 10th and 12th took a tour of the sky by helicopter

10वीं और 12वीं के टॉपर छात्रों ने हेलीकॉप्टर से की आसमान की सैर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को हेलीकॉप्टर में जॉयराइड कराने का अपना वादा निभाया। 2023 की दसवीं और बारहवीं की वार्षिक प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले जिले के 2 विद्यार्थियों को आज रायपुर में हेलीकॉप्टर राइड कराई गई।

इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने पुलिस ग्राउंड स्थित हेलीपैड पहुंचकर सम्मानित होने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं से मुलाकात की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने पढ़ाई के प्रति आपकी लगन के लिए आप सभी को हेलीकॉप्टर राइड का तोहफा दिया है, अब आगे भी आप सभी को अच्छे से पढ़ाई करनी है और सफलता की नई ऊंचाईयां छूनी है।

ज्ञात हो कि गरियाबंद जिले की कक्षा 12वीं में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुरा की छात्रा ऋतु बंजारे ने 96.20 प्रतिशत अंकों के साथ स्टेट टॉप-10 में 6वें रैंक पर रही। इसी तरह सरस्वती शिशु मंदिर, कोपरा के दीपक भाण्डेकर 96.86 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए 10वें रैंक पर रहे। इन दोनों विद्यार्थियों ने हेलीकॉप्टर जॉयराइड को जिंदगी के यादगार लम्हों में से एक बताया और कहा कि अपनी सफलता पर मिला सबसे यह खास सम्मान जिंदगी भर याद रहेगा। इस सम्मान के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल जी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

कलेक्टर आकाश छिकारा ने इन दोनों टॉपर विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि अपने मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने बच्चियों पालकों और शिक्षकों को भी विशेष रूप से बधाई दी।

Source link

About dp

Check Also

छत्तीसगढ़ में 1.70 लाख महिलाओं को मिल राह है स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ , दाई-दीदी मोबाइल योजना है कारगर

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री दाई-दीदी मोबाइल क्लीनिक योजना द्वारा हुई जगह विशेष रूप से छत्तीसगढ़ सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *