Breaking News

फाजिल्का में लूट केस में FIR: 3 नकाबपोश युवकों ने गन पॉइंट पर गैस एजेंसी कर्मी का रास्ता रोका, 48 हजार छीन कर ले गए

फाजिल्का38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पंजाब में फाजिल्का थाना सदर पुलिस ने गन पॉइंट पर 48500 रुपए लूटने वाले 3 आरोपियों पर पर्चा दर्ज किया है। जांच अधिकारी हरकेश कुमार ने बताया कि कुलविंदर सिंह निवासी गांव चक्क खुंडवाला ने शिकायत दर्ज करवाई थी। वारदातस्थल पर लगे CCTV के आधार पर आरोपियों को काबू कर लिया गया है।

8 जून की घटना, रास्ता रोककर छीने पैसे
पुलिस को दी शिकायत में कुलविंदर सिंह ने बताया कि वह गैस एजेंसी में काम करता है। उसक काम सिलेंडर डिलीवर करना है। 8 जून 2023 को वह गैस सिलेंडर सेल करके वापस आ रहा था। वह जब गांव हौज गंधड़ के नजदीक पहुंचा तो दविंदर सिंह, अंग्रेज सिंह व टैगर निवासी लक्खेके उताड़ ने उसका रास्ता रोका।

कनपटी पर तानी पिस्तौल, मारने की धमकी
कुलविंदर के अनुसार, तीनों युवकों ने नकाब पहना हुआ था। किसी अनहोनी की आशंका से उसने गाड़ी भगाने की कोशिश की तो एक ने गन निकाल ली और उसकी कनपटी पर तान दी। इसके बाद तीनों ने उसे मारने की धमकी दी और 48 हजार 500 रुपए छीन कर फरार हो गए। आरोपियों पर धारा 382, 34 के तहत FIR कराई है।

खबरें और भी हैं…

Source link

About dp

Check Also

महिलाओ को पंजाब सरकार कर रही आर्थिक मदद , हर महीने खाते में आएंगे एक हजार रूपये

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने महिलाओं के लिए एक और महत्वपूर्ण योजना शुरू की है, जिसमें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *