Breaking News

Nainital News: आज से रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक ही कैंची मार्ग पर चलेंगे भारी वाहन

संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल

Updated Sat, 10 Jun 2023 01:53 AM IST

भवाली (नैनीताल)। कैंची मेले को सफल बनाने के लिए पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है। पुलिस ने शनिवार से 15 जून तक भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ को आवाजाही करने वाले भारी वाहनों का समय रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तय कर दिया है। हालांकि पुलिस ने अति आवश्यक वाहनों में शामिल दूध, सब्जी, मेडिकल, पेट्रोल वाहनों को छूट दी है। पुलिस इन वाहनों को बारी-बारी से मार्ग पर यातायात व्यवस्था को देखते हुए भेजेगी।

भवाली-भीमताल सीओ नितिन लोहानी ने बताया कि कैंची मेले को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। सीओ ने बताया कि शनिवार रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक ही कैंची मार्ग पर पहाड़ को आने-जाने वाले भारी वाहनों की आवाजाही हो सकेगी। रानीखेत मार्ग से आने वाले भारी वाहनों को भी छह बजे बाद रोक दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्वारब से आने वाले भारी वाहनों को सुबह 5 बजे के बाद डायवर्ट करते हुए नथुवाखान-रामगढ़ होते हुए भवाली की ओर भेजा जाएगा। सीओ ने कहा कि अति आवश्यक वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी लेकिन मार्ग पर यातायात व्यवस्था को देखते हुए इन वाहनों को छोड़ा जाएगा। सीओ ने बताया कि 13 जून को कैंची मेले में यातायात व्यवस्था को लेकर विस्तृत प्लान तैयार कर दिया जाएगा। उन्होंने कैंची आने वाले श्रद्धालुओं और सैलानियों से पुलिस को सहयोग करने की अपील की है।

Source link

About dp

Check Also

उत्तराखंड फ्री लैपटॉप योजना 2023: राज्य के मेधावी छात्रों को दिया जा रहा उपहार

उत्तराखंड फ्री लैपटॉप योजना राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर गरीब परिवारों के मेधावी छात्रों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *