Categories: National

युवक का अपहरण, 10 लाख फिरौती मांगी, दिल्ली पुलिस के एसआई सहित 4 गिरफ्तार

हिसार.  हरियाणा के सेक्टर 14 में सर्वेश अस्पताल के पास से आठ जून की शाम आदमपुर निवासी राकेश का अपहरण कर, उसे छोड़ने की एवज में 10 लाख रुपए की मांग करने के मामले में पुलिस ने दिल्ली पुलिस के एसआई पनिहारी निवासी गोविंद सहित बगला निवासी प्रदीप, फरीदाबाद के सेक्टर 29 निवासी भूपेंद्र और दिल्ली निवासी कवित को गिरफ्तार किया है. इन चारों ने राकेश का आठ जून की शाम 6:30 बजे के करीब सेक्टर 14 में सर्वेश अस्पताल के पास से राकेश का गाड़ी में अपहरण किया था और राकेश को छोड़ने की एवज में 10 लाख रुपये मांगे थे.

पुलिस ने मामले में दो दिन के अंदर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों पर सिटी थाना में नौ जून को केस दर्ज किया गया था. चौकी प्रभारी एएसआई सुरेंद्र ने बताया कि पनिहारी निवासी गोविंद, दिल्ली पुलिस में एसआई के पद पर तैनात है, जो अभी बीचएडी नगर दिल्ली में कार्यरत है. गोविंद की बगला निवासी प्रदीप से जान-पहचान है. भूपेंद्र और कवित दोनों प्रदीप के दोस्त है.

आठ जून को चारों आरोपितों ने योजना बनाई थी. आरोपियों गोविंद ने राकेश के पास धोखाधड़ी की शिकायत के संबंध में फोन कर सर्वेश अस्पताल के पास बुलाया. गाड़ी में बैठाने के बाद आरोपियों उसे रोहतक लेकर गए और फिर वापस होटल ले आए. पुलिस को आरोपित गोविंद के पास से आदमपुर निवासी राकेश के खिलाफ धोखे से किसी अकाउंट से पैसे ट्रांसफर के बारे में एक दरखास्त प्राप्त हुई है. पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग इनोवा और क्रेटा दो गाड़ियां बरामद की है. आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है. मामले में जांच की जा रही है.

चार लोग आए और राकेश का अपहरण कर ले गए

भोड़िया बिश्नोईयां निवासी संदीप कुमार ने चार व्यक्तियों द्वारा आदमपुर निवासी राकेश का अपहरण कर 10 लाख रुपए की मांग करने के बारे में शिकायत दी थी. शिकायत में उसने बताया था कि आठ जून की शाम करीब 6:30 बजे वह और आदमपुर निवासी राकेश सेक्टर 14 स्थित सर्वेश अस्पताल के पास खड़े थे, तभी चार व्यक्ति दो गाड़ियों में सवार होकर आए और राकेश को जबरदस्ती इनोवा गाड़ी में डालकर ले गए. संदीप ने इसकी सूचना राकेश के घरवालों को दी तो राकेश की पत्नी ने बताया कि राकेश सर्वेश अस्पताल के पास जाने की कहकर गया है. उसके पास दिल्ली पुलिस के कर्मचारी के फोन आ रहे थे.

संदीप द्वारा काफी देर तक सेक्टर 14 में राकेश का इंतजार करने के बाद रात 9 बजे राकेश का फोन आया और उसने बताया कि दिल्ली पुलिस वाले 10 लाख रुपए की मांग कर रहे है। इसके बाद संदीप, राकेश के घर आदमपुर में गया और राकेश के परिवार को पूरे मामले की जानकारी देकर एक लाख 50 हजार रुपए लेकर आया. यह रुपये वह राकेश द्वारा बताने पर सनसिटी होटल में रूम नंबर 205 में लेकर पहुंचा. वहां पर राकेश को चार व्यक्तियों ने अपने बीच में बैठा रखा था. संदीप ने राकेश को 1.50 लाख रुपये दिए और उन चारों आरोपितों ने संदीप को कमरे से बाहर भेज दिया.

काफी देर बाद राकेश कमरे से बाहर आया और उसने संदीप से कहा कि इन्हें 8.50 लाख रुपये ओर देने पडेंगे, तब उसे छोड़ेंगे नहीं तो उसकी जान को खतरा है. संदीप ने अंदेशा जाहिर किया कि आरोपित को यदि 8.50 लाख रुपये न दिए तो उसके दोस्त राकेश के साथ कोई अप्रिय घटना घटित कर सकते हैं. उसके दोस्त राकेश को सनसिटी होटल में बंदी बना रखा है. संदीप द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया और आदमपुर निवासी राकेश को सकुशल बरामद किया है.

Tags: Haryana News Today, Haryana police


Source : https://hindi.news18.com/news/haryana/chandigarh-city-man-kidnapped-family-gets-10-lakhs-rupees-ransom-call-delhi-police-asi-and-3-other-arrested-6480229.html

Recent Posts

छत्तीसगढ़ सरकार का महत्वपूर्ण ऐलान: आरोपियों को सरकारी नौकरियों से प्रतिबंध

आज पूरे हिंदुस्तान में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके…

11 months ago

MP जेल में आजादी के पर्व पर एक नया मोड़: कैदियों के लिए कैंटीन की शुरुआत

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की शहीद टंट्या मामा जेल में बंद बंदियों के लिए एक…

11 months ago

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने मां नर्मदा मंदिर में पूजा अर्चना की, प्रदेश की कुशलता की मांगी कामना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मां नर्मदा उद्गम स्थल मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की,…

11 months ago

मध्य प्रदेश में इस बार धमाकेदार होगी बहनों की राखी, मुख्यमंत्री ने दिया यह उपहार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में एक उत्कृष्ट पहल की…

11 months ago

लाडली बहन योजना: 1.25 करोड़ बहनों के लिए आई खुशखबरी, तीसरी किस्त जारी करने की तैयारी

मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहन योजना के तहत 1.25 करोड़ बहनों के लिए एक…

11 months ago

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंच से की ये बड़ी घोषणा, जनता को होगा बड़ा फायदा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहन योजना के प्रचार प्रसार के…

11 months ago