Categories: National

Live Score IND vs AUS: चौथे दिन लंच के बाद खेल शुरू, ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 400 रन के करीब

05:46 PM, 10-Jun-2023

Live Score IND vs AUS: चौथे दिन लंच के बाद खेल शुरू

चौथे दिन दूसरे सत्र का खेल शुरू हो चुका है। एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 200 रन के पार जा चुका है और कुल बढ़त 400 रन के करीब है। भारतीय टीम अब इस मैच में पिछड़ चुकी है। चौथी पारी में 400 रन या उससे ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करना भारत के लिए बेहद मुश्किल होगा।

05:01 PM, 10-Jun-2023

Live Score IND vs AUS: चौथे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 201/6

ओवल के मैदान में चौथे दिन लंच हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 201 रन बना लिए हैं। एलेक्स कैरी 41 और मिचेल स्टार्क 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 374 रन की हो गई है। अब भारत के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। टीम इंडिया जल्द से जल्द बाकी विकेट लेकर अपने लिए लक्ष्य 400 से कम रखना चाहेगी। 400 से ज्यादा का लक्ष्य मिलने पर भारत के लिए जीत बेहद मुश्किल हो जाएगी। ओवल के मैदान में अब तक 300 या उससे ज्यादा रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा नहीं किया गया है।

04:57 PM, 10-Jun-2023

Live Score IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 रन के पार

छह विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 रन के पार जा चुका है। एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क ने अच्छी साझेदारी की है और अपनी टीम को बेहतर स्थिति में ले जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 400 रन के करीब पहुंच गई है। अब भारत की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ओवल के मैदान पर 400 रन का लक्ष्य हासिल करना बेहद मुश्किल होगा। 70 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 201 रन है।

04:30 PM, 10-Jun-2023

Live Score IND vs AUS: जडेजा ने ग्रीन को आउट किया

167 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का छठा विकेट गिरा है। कैमरून ग्रीन 95 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। रवींद्र जडेजा ने उन्हें बोल्ड किया। अब एलेक्स कैरी के साथ मिचेल स्टार्क क्रीज पर हैं। 64 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 177 रन है।

04:01 PM, 10-Jun-2023

Live Score IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150 रन के पार

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। अब ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 350 रन के करीब पहुंच रही है। कैमरून ग्रीन और एलेक्स कैरी क्रीज पर हैं। दोनों अच्छी साझेदारी कर चुके हैं और टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं।

03:12 PM, 10-Jun-2023

IND vs AUS Live Score: लाबुशेन 41 रन बनाकर उमेश का शिकार बने

124 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। मार्नस लाबुशेन 126 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उमेश यादव ने उन्हें चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराया। अब कैमरून ग्रीन के साथ एलेक्स कैरी क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 300 रन के पार जा चुकी है। 

03:04 PM, 10-Jun-2023

IND vs AUS Live Score: चौथे दिन का खेल शुरू

ओवल में चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है। कैमरून ग्रीन और मार्नस लाबुशेन की जोड़ी क्रीज पर है। दोनों शुरुआती एक घंटे में संभलकर खेलना चाहेंगे। इसके बाद तेजी से रन बनाने की कोशिश करेंगे। 46 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 124 रन है।

02:29 PM, 10-Jun-2023

IND vs AUS Live Score: मैच में अब तक क्या हुआ?

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज ने पहला झटका दिया। उन्होंने उस्मान ख्वाजा को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच कराया। ख्वाजा खाता भी नहीं खोल सके। दो के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद डेविड वॉर्नर ने मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी निभाई। वॉर्नर को लंच से ठीक पहले शार्दुल ठाकुर ने विकेटकीपर भरत के हाथों कैच कराया। वह 60 गेंदों में आठ चौके की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुए। लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट गंवाकर 73 रन बना लिए थे।

लंच की ठीक बाद मोहम्मद शमी ने मार्नस लाबुशेन को क्लीन बोल्ड किया। वह 62 गेंदों में तीन चौके की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए। 24.1 ओवर में लाबुशेन का विकेट गिरा था। इसके बाद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और पूरे दिन कोई विकेट नहीं गिरने दिया और पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 327 रन था। दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और ऑस्ट्रेलिया की टीम 142 रन और जोड़कर ऑल आउट हो गई। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए। ट्रेविस हेड 163 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर का 31वां शतक लगाया। वह 121 रन बनाकर आउट हुए। कैमरन ग्रीन छह रन, एलेक्स कैरी 48 रन, मिचेल स्टार्क पांच रन, पैट कमिंस नौ रन और लियोन नौ रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए सिराज ने चार विकेट लिए। शमी और शार्दुल को दो-दो विकेट मिले। जडेजा ने एक विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया के 469 रन के जवाब में भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल रहा। कप्तान रोहित शर्मा 15 रन, शुभमन गिल 13 रन, चेतेश्वर पुजारा 14 रन, विराट कोहली 14 रन बनाकर आउट हुए। 71 रन तक भारत ने चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद रवींद्र जडेजा और रहाणे ने पांचवें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी निभाई। जडेजा को ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने स्लिप में कैच आउट कराया। वह 48 रन बना सके। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट गंवाकर 151 रन बनाए। 

तीसरे दिन की शुरुआत में ही श्रीकर भरत पांच रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ने शतकीय साझेदारी कर भारत को फॉलोऑन से बचाया। रहाणे 89 और शार्दुल 51 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद भारत के पुछल्ले बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और भारत की पहली पारी 296 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 173 रन की बढ़त मिली। कप्तान कमिंस ने तीन विकेट लिए। स्कॉट बोलैंड, मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन को दो-दो विकेट मिले। एक विकेट नाथन लियोन ने लिया।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। डेविड वॉर्नर एक रन बनाकर सिराज का शिकार बने। इसके बाद ख्वाजा भी 13 रन बनाकर उमेश की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद स्मिथ और लाबुशेन ने तीसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की, लेकिन जडेजा ने स्मिथ को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद उन्होंने ट्रेविस हेड को भी आउट कर दिया। अब लाबुशेन 41 और ग्रीन सात रन बनाकर क्रीज पर हैं। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 123/4 है। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 296 रन की  हो चुकी है।

 

02:17 PM, 10-Jun-2023

Live Score IND vs AUS: चौथे दिन लंच के बाद खेल शुरू, ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 400 रन के करीब

नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र (2021-23) का फाइनल मैच इंग्लैंड के ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 469 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 296 रन बनाए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में चार विकेट खोकर 123 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास कुल 296 रन की बढ़त है। अब मैच के चौथे दिन भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को जल्दी आउट कर लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश करेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के कोशिश बड़ा स्कोर बनाकर भारत के सामने विशाल लक्ष्य रखने की होगी।


Source : https://www.amarujala.com/live/cricket/cricket-news/ind-vs-aus-live-cricket-score-india-vs-australia-wtc-final-2023-day-4-test-match-at-oval-stadium-news-in-hindi-2023-06-10

Recent Posts

छत्तीसगढ़ सरकार का महत्वपूर्ण ऐलान: आरोपियों को सरकारी नौकरियों से प्रतिबंध

आज पूरे हिंदुस्तान में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके…

11 months ago

MP जेल में आजादी के पर्व पर एक नया मोड़: कैदियों के लिए कैंटीन की शुरुआत

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की शहीद टंट्या मामा जेल में बंद बंदियों के लिए एक…

11 months ago

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने मां नर्मदा मंदिर में पूजा अर्चना की, प्रदेश की कुशलता की मांगी कामना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मां नर्मदा उद्गम स्थल मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की,…

11 months ago

मध्य प्रदेश में इस बार धमाकेदार होगी बहनों की राखी, मुख्यमंत्री ने दिया यह उपहार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में एक उत्कृष्ट पहल की…

11 months ago

लाडली बहन योजना: 1.25 करोड़ बहनों के लिए आई खुशखबरी, तीसरी किस्त जारी करने की तैयारी

मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहन योजना के तहत 1.25 करोड़ बहनों के लिए एक…

11 months ago

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंच से की ये बड़ी घोषणा, जनता को होगा बड़ा फायदा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहन योजना के प्रचार प्रसार के…

11 months ago