Breaking News

कांग्रेस नेतृत्‍व में हुए बड़े फेरबदल, इन 4 राज्‍यों को मिले नए अध्‍यक्ष

रवि सिसोदिया, नई दिल्‍ली. कांग्रेस पार्टी ने अपने राज्‍यों की इकाई में बड़े फेरबदल किए हैं. गुजरात, मुंबई , हरियाणा, दिल्ली और तेलंगाना को नए अध्‍यक्ष व प्रभारी मिले हैं. राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल को गुजरात का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. शक्ति सिंह गोहिल पहले दिल्ली और हरियाणा के प्रभारी थे. गौरतलब है की गुजरात के कई लीडर्स ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात कर प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी नियुक्त किए जाने की मांग की थी. गुजरात चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद प्रभारी रघु शर्मा ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. वहीं गुजरात के ही लीडर दीपक बाबरिया को शक्ति सिंह गोहिल की जगह हरियाणा और दिल्ली का प्रभारी बनाया गया है.

पुडुचेरी में भी नया कांग्रेस अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया है। सांसद वी वैथिलिंगम को ये जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. महाराष्ट्र में भी फेरबदल करते हुए युवा नेता वर्षा गायकवाड़ को मुंबई कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया. इससे पहले भाई जगताप मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष थे. सूत्रों के अनुसार जल्द ही महाराष्ट्र का प्रभारी भी बदला जाएगा और एच के पाटिल की जगह किसी और को प्रभारी बनाया जाएगा. बता दें कि एच के पाटिल कर्नाटक सरकार में मंत्री बनाये गये हैं और एक व्यक्ति एक पद के आधार पर उनको संगठन की जिम्‍मेदारी नहीं दी जाएगी.

यह भी पढ़ें:- ‘जब वरुण ने शादी में बुलाया था, तब कहां थी मोहब्बत..’, राहुल गांधी को 3 बीजेपी सांसदों ने लिखा पत्र

इन राज्‍यों में जल्‍द फेरबदल होंगे
वही, चुनावी राज्य तेलंगाना में भी दो सचिव नियुक्त किए गये हैं. कर्नाटक के युवा नेता मंसूर अली खान को प्रभारी सचिव बनाया गया है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस में जल्द और बड़े फेरबदल होंगे. पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और उड़ीसा के प्रभारी भी बदले जाएगे.

Tags: All India Congress Committee, Congress State President



Source : https://hindi.news18.com/news/nation/congress-party-announce-new-state-president-of-mumbai-delhi-haryana-gujarat-telangana-6470435.html

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *