Breaking News

DDA फ्लैट के नाम पर बिहार के दो छात्रों ने दिल्लीवालों से ठग लिए करोड़ों रुपये

नई दिल्ली. अगर आपने हाल के दिनों में डीडीए फ्लैट (DDA Flat) खरीदने के लिए ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर किया है तो यह खबर आपके मतलब की है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो डीडीए की फर्जी साइट (DDA Fake Website) बना कर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये ठग लिए हैं. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल के मुताबिक इस गिरोह का संचालन बिहार, मुंबई और कोलकाता से हो रहा था. दिल्ली पुलिस ने गिरोह से जुड़े दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है, जो 12वीं और ग्रेजुएशन का छात्र है. दोनों जालसाज बिहार का रहने वाला है. दिल्ली पुलिस ने दोनों जालसाजों के पास से 4 लाख रुपये, 15 मोबाइल, 13 डेबिट कार्ड, 45 सिम कार्ड, डोंगल और लैपटॉप बरामद किया है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इसी साल 23 मार्च को गृह मंत्रालय के राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) पर रोहिणी निवासी विशाल अग्रवाल ने एक शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें विशाल अग्रवाल ने जिक्र किया था गुगल पर डीडीए फ्लैट्स की जानकारी हासिल कर रहे थे. इस दौरान एक वेबसाइट का लिंक मिला, जिसमें पहले आओ पहले पाओ के तहत डीडीए फ्लैट्स की बुकिंग खुली थी. इस वेबसाइट में आवेदन शुल्क के लिए 75000 और एनओसी के लिए 25000 रुपये मांग की गई थी. इसके साथ ही दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, पता, मोबाइल नंबर और फोटोग्राफ अपलोड करने को कहा गया था.

DDA Flats, DDA Flats fraud, dda fake websites, dda fake websites lists, delhi police, cyber cell, 12th students, graduate students, dda launch 14000 flats, dda flats in delhi, delhi-ncr dda flats schemes, delhi development authority, cheaper dda flats in delhi, dda flat price 2023, dda flats scheme 2023, upcoming dda housing scheme 2023, dda housing scheme 2023-24, dda flats price, डीडीए, डीडीए हाउसिंग स्कीम 2023, दिल्ली-एनसीआर में फ्लैट्स के रेट, डीडीए फ्लैट, डीडीए न्यूज, दिल्ली विकास प्राधिकरण, डीडीए दिल्ली, सस्ते डीडीए फ्लैट्स कहां मिलते हैं, फर्जी वेबसाइट, दिल्ली पुलिस, साइबर सेल,

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

दिल्ली-एनसीआर

दिल्ली-एनसीआर

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल के मुताबिक इस गिरोह का संचालन बिहार, मुंबई और कोलकाता से हो रहा था.

डीडीए प्लैट देने के नाम पर करोड़ों रुपये ठग लिए
शिकायकर्ता विशाल अग्रवाल ने वेबसाइट पर बताए गए बैंक खाते में रकम जमा करा दी. अगल दिन विशाल के मोबाइल पर कॉल आय़ा कि आप चार लाख रुपये और जमा करा दो. अगर आप जमा नहीं करेंगे तो आपका आवेदन खारिज कर दिया जाएगा. इस पर विशाल को ठगी का अहसास हुआ और उसने इसकी शिकायत दर्ज करा दी.

ऐसे हुई गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने जब मोबाइल नंबर औऱ बैंक खातों की जांच शुरू की तो पता चला कि यह गिरोह बिहार, कोलकाता और मुंबई से संचालित हो रहा है. दिल्ली पुलिस ने जाल बिछाकर दो जालसाजों को गिरफ्तार किया. यह दोनों जालसाज बिहार का रहने वाला है. जालसाजों की पहचान बिहार के नालंदा निवासी राजा पटेल और शेखपुरा निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई है. राजा पटेल वेबसाइट डेवलप करने का काम करता था. इसके लिए उसने एक कंपनी भी बना रखी थी. इसी दौरान ठगी के लिए उसने वेबसाइट विकसित करने का काम शुरू कर दिया. वहीं, सोनू कुमार मगध यूनिवर्सिटी से बीएससी फीजिक्स ऑनर्स किया है. वह पटना में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था, लेकिन पिता की मौत के बाद गांव आ गया और बैंक खाता खोल कर लोगों को धोखा देने लगा.

DDA Flats, DDA Flats fraud, dda fake websites, dda fake websites lists, delhi police, cyber cell, 12th students, graduate students, dda launch 14000 flats, dda flats in delhi, delhi-ncr dda flats schemes, delhi development authority, cheaper dda flats in delhi, dda flat price 2023, dda flats scheme 2023, upcoming dda housing scheme 2023, dda housing scheme 2023-24, dda flats price, डीडीए, डीडीए हाउसिंग स्कीम 2023, दिल्ली-एनसीआर में फ्लैट्स के रेट, डीडीए फ्लैट, डीडीए न्यूज, दिल्ली विकास प्राधिकरण, डीडीए दिल्ली, सस्ते डीडीए फ्लैट्स कहां मिलते हैं, फर्जी वेबसाइट, दिल्ली पुलिस, साइबर सेल,

दिल्ली पुलिस के मुताबिक राजा पटेल के लैपटॉप में 20 से ज्यादा फर्जी वेबसाइटों का डोमैन मिला है.

ये भी पढ़ें: Sealing in Delhi: दिल्ली में सीलिंग की सुगबुगाहट फिर हुई तेज, व्यापारियों की नजर अब सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर

दिल्ली पुलिस के मुताबिक राजा पटेल के लैपटॉप में 20 से ज्यादा फर्जी वेबसाइटों का डोमैन मिला है. इन दोनों जालसाजों के पास से 4 लाख रुपये, 15 मोबाइल, 13 डेबिट कार्ड, 45 सिम कार्ड, डोंगल और लैपटॉप बरामद किए गए हैं. इन जालसाजों ने www.ddaflat.org.in नाम की फर्जी वेबसाइट बनाई थी, जबकि डीडीए की असली वेबसाइट https://dda.gov.in है. ऐसे में अगर आपने हाल के दिनों में डीडीए फ्लैट बुक किया है तो कृपया एक बार चेक जरूर कर लें. इसके लिए डीडीए ने भी इन फर्जी वेबसाइटों के बारे में जानकारी अपने मुख्य पेज पर डाली है.

Tags: Cyber Crime News, DDA, Delhi cyber fraud, Delhi police, Multi-storeyed flats



Source : https://hindi.news18.com/news/crime/dda-flats-fraud-in-delhi-police-cyber-cell-exposed-twelfth-and-bsc-students-of-bihar-duped-crores-rupees-by-fake-websites-6468915.html

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *