Categories: National

दिल्ली की महिला ने इंजीनियर को किया हनीट्रेप, 10 लाख वसूले, अब आधा करोड़ और मांगे तो उड़े होश

हाइलाइट्स

पीड़ित दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे कोरिडोर में इंजीनियर है
शादी के बात होने के बाद दोनों मनाली समेत कई जगह घूमकर आये थे

दौसा. राजस्थान के दौसा में रहने वाले ओडिशा निवासी एक इंजीनियर को दिल्ली की महिला ने हनीट्रेप (Honeytrap) का शिकार बनाकर उससे 10 लाख रुपये ऐंठ लिये. अब महिला ने इंजीनियर को रेप केस (Rape Case) में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपये की डिमांड और कर डाली तो पीड़ित के होश उड़ गये. इससे परेशान हुये इंजीनियर ने दौसा कोतवाली थाने में महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. महिला ने इंजीनियर से शादी करने का वादा किया था.

दौसा कोतवाली प्रभारी लाल सिंह ने बताया कि ओडिशा निवासी इंजीनियर रविन्द्र कुमार वर्तमान में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे कोरिडोर में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है. वर्तमान में उसकी पोस्टिंग दौसा में है. उसकी 2017 में नेहा नाम की लड़की से शादी हुई थी. लेकिन वर्ष 2021 में प्रसव के बाद नेहा की मौत हो गई. रविन्द्र के करीब डेढ़ वर्ष का बच्चा है. बच्चे के लालन-पालन के लिए रविन्द्र कुमार ने शादी डॉट कॉम में विधवा या तलाकशुदा महिला के लिए रिक्वेस्ट डाली थी.

दोनों शिमला, मनाली और पुष्कर सहित कई जगहों पर घूमे थे
इस पर दिल्ली निवासी एक विधवा महिला ने उसकी रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली. उसके भी एक बच्चा है. दोनों के बीच शादी के लिये सहमति बनी और यह तय हुआ कि महिला दोनों बच्चों के पालेगी और वे खुद संतान नहीं करेंगे. उसके बाद दोनों शादी से पहले एक दूसरे को समझने के लिए बार-बार मिलने लगे. रविन्द्र जब भी उससे मिलता तो शादी के लिये कहता था. लेकिन महिला हर बार कुछ दिन रुकने की बात कहती. इस दौरान दोनों शिमला, मनाली और पुष्कर सहित कई जगहों पर साथ साथ घूमने गये. दोनों के बीच सहमति से संबंध भी बने.

महिला विधवा कोटे से नौकरी लगने वाली है
इस बीच महिला ने अलग-अलग कारण बताकर रविन्द्र से अपने खातों में कुल 10 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए. काफी दिन गुजर जाने के बाद भी जब महिला ने शादी नहीं की तो रविन्द्र ने उसके बारे में खोजबीज की. तब सामने आया कि महिला का पति सरकारी नौकरी करता था. महिला विधवा कोटे से नौकरी लगने वाली है. इसीलिए वह शादी नहीं करना चाहती. उसके बाद भी जब रविन्द्र ने शादी का दबाव बनाया तो वह उसे धमकी देने लगी.

महिला के खिलाफ हनीट्रेप की धाराओं में मामला दर्ज
महिला ने रविन्द्र को धमकाया कि अभी तो केवल 10 लाख रुपये ही लिये हैं. पीड़ित इंजीनियर का आरोप है कि महिला ने उसे रेप का मुकदमा दर्ज करवाकर 50 लाख रुपये और वसूलने की धमकी दी है. यही नहीं उसने ऑफिस में आकर उसके साथ गाली गलौच भी की है. हनीट्रेप का शिकार हुआ पीड़ित इंजीनियर रुपयों की बार-बार डिमांड से परेशान होकर शनिवार रात को कोतवाली पहुंचा और पुलिस को अपनी आपबीती बताई. पुलिस ने महिला के खिलाफ हनीट्रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. वह जांच में जुटी है.

Tags: Crime News, Dausa news, Honeytrap, Rajasthan news

Published by
dp

Recent Posts

छत्तीसगढ़ सरकार का महत्वपूर्ण ऐलान: आरोपियों को सरकारी नौकरियों से प्रतिबंध

आज पूरे हिंदुस्तान में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके…

11 months ago

MP जेल में आजादी के पर्व पर एक नया मोड़: कैदियों के लिए कैंटीन की शुरुआत

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की शहीद टंट्या मामा जेल में बंद बंदियों के लिए एक…

11 months ago

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने मां नर्मदा मंदिर में पूजा अर्चना की, प्रदेश की कुशलता की मांगी कामना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मां नर्मदा उद्गम स्थल मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की,…

11 months ago

मध्य प्रदेश में इस बार धमाकेदार होगी बहनों की राखी, मुख्यमंत्री ने दिया यह उपहार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में एक उत्कृष्ट पहल की…

11 months ago

लाडली बहन योजना: 1.25 करोड़ बहनों के लिए आई खुशखबरी, तीसरी किस्त जारी करने की तैयारी

मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहन योजना के तहत 1.25 करोड़ बहनों के लिए एक…

11 months ago

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंच से की ये बड़ी घोषणा, जनता को होगा बड़ा फायदा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहन योजना के प्रचार प्रसार के…

11 months ago