Categories: National

पार्थ चटर्जी गायब लग्जरी कारों में अर्पिता संग करते थे पार्टी: रिपोर्ट

हाइलाइट्स

कारों के अंदर दोनों पार्टियां किया करते थे.
एक कार अर्पिता मुखर्जी को पूर्व मंत्री ने गिफ्ट में दिया था.
लापता कारों में एक ऑडी और दो होंडा सिटी भी शामिल है.

कोलकाता. टीचर भर्ती घोटाले में फंसे पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के लेकर हर दिन नया खुलासा हो रहा है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अर्पिता मुखर्जी की चार लग्जरी कारों की तलाश कर रहा है, जो उनके टॉलीगंज की पार्किंग से गायब है. ईडी के मुताबिक पार्थ चटर्जी अर्पिता को अपने साथ इन्हीं लग्जरी कारों में ले जाते थे. उन कारों के अंदर दोनों पार्टियां किया करते थे.

मालूम हो कि बंगाल के बर्खास्त मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी, जिनके फ्लैट से शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में कथित तौर पर कुल 52 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं. दोनें फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं.

चटर्जी ने अर्पिता मुखर्जी को कार गिफ्ट में दिया था
समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा के मुताबिक ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि इन लग्जरी कारों का संबंध इस मामले से है. क्योंकि इनमें से एक कार अर्पिता मुखर्जी को पूर्व मंत्री ने गिफ्ट में दिया था. यह भी माना जा रहा है कि चटर्जी ने अन्य लग्जरी कारों को खरीदने में भी अर्पिता की मदद की थी.

पार्थ चटर्जी एक दुसरी कार से अर्पिता की कार का करते थे पीछा 
ईडी के एक अधिकारी के मुताबिक पार्थ चटर्जी एक दुसरी कार से अर्पिता की कार का पीछा किया करते थे. कुछ दूरी के बाद पार्टी करने के लिए अर्पिता की कार में वह चले जाते थे. लापता कारों में एक मर्सिडीज है जिसका ईडी अधिकारियों ने पता लगाया है. इसके साथ ही लापता कारों में एक ऑडी और दो होंडा सिटी भी शामिल है.

दो नई कार किया था बुक 
पार्थ चटर्जी द्वारा दो नई कारों को बुक किया गया था. जिसके लिए एडवांस पेमेंट भी किया जा चुका था. लेकिन उनकी डिलीवरी से ठीक पहले पार्थ और अर्पिता को गिरफ्तार कर लिया गया. जांचकर्ताओं ने कहा है कि इन दोनों कारों को शेल कंपनियों के लिए बुक किया गया था.

अर्पिता से जुड़े सभी शेल कंपनियां ईडी के रडार पर
शनिवार को ईडी को अर्पिता मुखर्जी के न्यू टाउन के तीसरे फ्लैट पर 2 करोड़ रुपए और मिले हैं. अर्पिता के पांच बैंक खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. कुछ अन्य बैंक खाते भी कथित तौर पर अर्पिता मुखर्जी द्वारा संचालित किए जा रहे थे. इन अन्य बैंक खातों का संबंध कई शेल कंपनियों से है. सभी शेल कंपनियां अब ईडी के रडार पर है.

Tags: Bengal, ED, Kolkata, TMC

Recent Posts

छत्तीसगढ़ सरकार का महत्वपूर्ण ऐलान: आरोपियों को सरकारी नौकरियों से प्रतिबंध

आज पूरे हिंदुस्तान में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके…

11 months ago

MP जेल में आजादी के पर्व पर एक नया मोड़: कैदियों के लिए कैंटीन की शुरुआत

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की शहीद टंट्या मामा जेल में बंद बंदियों के लिए एक…

11 months ago

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने मां नर्मदा मंदिर में पूजा अर्चना की, प्रदेश की कुशलता की मांगी कामना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मां नर्मदा उद्गम स्थल मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की,…

11 months ago

मध्य प्रदेश में इस बार धमाकेदार होगी बहनों की राखी, मुख्यमंत्री ने दिया यह उपहार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में एक उत्कृष्ट पहल की…

11 months ago

लाडली बहन योजना: 1.25 करोड़ बहनों के लिए आई खुशखबरी, तीसरी किस्त जारी करने की तैयारी

मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहन योजना के तहत 1.25 करोड़ बहनों के लिए एक…

11 months ago

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंच से की ये बड़ी घोषणा, जनता को होगा बड़ा फायदा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहन योजना के प्रचार प्रसार के…

11 months ago