Breaking News

पहले ही दिन हर शेयर पर हुआ 127 रुपये का फायदा, 82 रुपये के इस शेयर ने किया मालामाल

ऐप पर पढ़ें

इंफोलियन रिसर्च सर्विसेज ने शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री की है। कंपनी के शेयर 155 पर्सेंट के फायदे के साथ बाजार में लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में इंफोलियन रिसर्च सर्विसेज (Infollion Research Services) के शेयर 82 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट हुए थे। कंपनी के शेयर गुरुवार 8 जून को NSE के एसएमई एक्सचेंज में 209 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। यानी, इनवेस्टर्स को हर शेयर पर 127 रुपये का फायदा हुआ है।

टोटल 259 गुना सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ

इंफोलियन रिसर्च सर्विसेज (Infollion Research Services) का आईपीओ टोटल 259.71 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ में रिटेल कोटा 264.10 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का कोटा 422.45 गुना सब्सक्राइब हुआ। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कोटा 70.72 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी क शेयर फिलहाल 142.13 पर्सेंट की तेजी के साथ 198.55 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- नई मौद्रिक नीति का ऐलान, रेपो रेट 6.5% पर स्थिर, नहीं बढ़ेगी आपकी EMI

80-82 रुपये था आईपीओ का प्राइस बैंड

इंफोलियन रिसर्च सर्विसेज के आईपीओ का प्राइस बैंड 80-82 रुपये था। कंपनी ने आईपीओ के जरिए टोटल 21.45 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1600 शेयर वाली एक लॉट के लिए अप्लाई कर सकते थे। वहीं, हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स 2 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते थे। आईपीओ की एक लॉट 131200 रुपये की थी। इंफोलियन रिसर्च सर्विसेज का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 29 मई को खुला था और यह 31 मई 2023 तक ओपन रहा।  

यह भी पढ़ें- पीपीएफ की ब्याज दरों में बढ़ोतरी के आसार, 3 साल से 7.1 फीसद ही मिल रहा

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।



Source : https://www.livehindustan.com/business/story-infollion-research-services-limited-ipo-listed-with-155-percent-premium-8276661.html

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *