Breaking News

Rajasthan: 15 IPS अफसरों के तबादले, लगाया नए घोषित जिलों में विशेषाधिकारी, पांच सीनियर आईपीएस के ट्रांसफर

Rajasthan Transfer of 15 IPS officers special officers in newly declared districts transfer of five senior IPS

15 IPS अफसरों के तबादले
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सीएम अशोक गहलोत के पुलिस विभाग की लॉ एंड ऑर्डर संबंधी बैठक के बाद बुधवार देर रात तबादला आदेश जारी हुए, जिसमें 15 आईपीएस अफसरों को नए घोषित जिलों में विशेष अधिकारी के पद पर नियुक्तियां की गई हैं। जबकि पांच सीनियर आईपीएस अफसरों के अलग से तबादले किए गए हैं।

इन 15 IPS अफसरों को 15 नए घोषित जिलों में कानून व्यवस्था के लिए OSD नियुक्त किया…

  • राजेन्द्र कुमार- विशेषाधिकारी (पुलिस) दूदू,
  • राज कुमार गुप्ता- विशेषाधिकारी (पुलिस), केकड़ी
  • अरशद अली- विशेषाधिकारी (पुलिस), सलूम्बर
  • आलोक श्रीवास्तव-विशेषाधिकारी (पुलिस), शाहपुरा
  • पूजा अवाना- विशेषाधिकारी (पुलिस), अनूपगढ़
  • विनीत कुमार बंसल- विशेषाधिकारी (पुलिस), फलौदी
  • सुरेन्द्र सिंह- विशेषाधिकारी (पुलिस), खैरथल
  • नरेंद्र सिंह- विशेषाधिकारी (पुलिस) ब्यावर
  • अनिल कुमार- विशेषाधिकारी (पुलिस), नीमकाथाना
  • शैलेन्द्र सिंह इन्दोलिया- विशेषाधिकारी (पुलिस), सांचौर
  • सुशील कुमार- विशेषाधिकारी (पुलिस), गंगापुर सिटी
  • बृजेश ज्योति उपाध्याय- विशेषाधिकारी (पुलिस) डीग
  • रंजीता शर्मा- विशेषाधिकारी (पुलिस) कोटपूतली-बहरोड
  • हरी शंकर- विशेषाधिकारी (पुलिस), बालोतरा
  • प्रवीण नायक नूनावत- विशेषाधिकारी (पुलिस) डीडवाना-कुचामन
  • कार्मिक विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी अक्षय गोदारा ने ये आदेश निकाले हैं

पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले…

इसके अलावा जयपुर में पोस्टेड राजस्थान के एडीजी ट्रैफिक विजय कुमार सिंह को एडीजी साइबर क्राइम और टेक्नीकल सर्विसेस (टेलीकम्युनिकेशन एंड टेक्निकल राजस्थान जयपुर), एडीजी एडमिनिस्ट्रेशन, लॉ एंड ऑर्डर राजस्थान, जयपुर, डॉ हवा सिंह घुमरिया को एडीजी पुलिस ट्रैफिक राजस्थान, जयपुर, आईजी पुलिस आरएसी जयपुर रुपिंदर सिंघ को आईजी भरतपुर रेंज, भरतपुर, डीआईजी रेंज भरतपुर राहुल प्रकाश को एडिशनल कमिश्नर पुलिस ट्रैफिक एंड एडमिनिस्ट्रेशन, पुलिस कमिश्नरेट, जयपुर और डीआईजी पुलिस ट्रैफिक, जयपुर डॉ रामेश्वर सिंह डीआईजी पुलिस विजिलेंस, पुलिस मुख्यालय, जयपुर में ट्रांसफर किया गया है।

Source link

About dp

Check Also

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरु किया जन सूचना पोर्टल, एक क्लिक पर मिलेगी जानकारी

मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत जी द्वारा लॉंच किया गया राजस्थान जन सूचना पोर्टल (Rajasthan Jan Soochna …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *