Breaking News

पेट्रोल-डीजल के 8 जून के रेट अपडेट, सबसे सस्ता फ्यूल ₹79.74 लीटर

ऐप पर पढ़ें

Petrol Diesel Price 8 June 2023: आज 387वें दिन पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 21 मई 2022 को पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव हुआ था। आज भी सबसे सस्ता पेट्रोल  ₹84.10  और डीजल ₹79.74  प्रति लीटर है। इस रेट पर तेल पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है। जबकि, देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में है। श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत  ₹113.48 है, जबकि डीजल ₹98.24 में बिक रहा है। दूसरी ओर, ब्लूमबर्ग एनर्जी के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का अगस्त वायदा भाव  76.84 डॉलर प्रति बैरल पर है। डब्ल्यूटीआई का जुलाई का वायदा अब 72.50 डॉलर प्रति बैरल पर है। 

कई राज्यों में 100 रुपये के पार पेट्रोल

पेट्रोल कई राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बिक रहा है। तेलंगाना, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, झारखंड, सिक्किम, ओडिशा, केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश,मणिपुर,पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल 100 रुपये के पार है। जबकि, ओडिशा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में डीजल भी 100 रुपये से ऊपर है।

यह भी पढ़ें:   LPG Price:9 साल में कॉमर्शियल सिलेंडर 232 और घरेलू 174 रुपये महंगा

  • IOC द्वारा जारी रेट के मुताबिक आज महाराष्ट्र के मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये वहीं, डीजल 94.27 रुपये लीटर के रेट से बिक रहा है। 
  • बिहार के पटना में पेट्रोल 107.24 और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है।
  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल के भाव 94.24 रुपये है।
  • इंदौर में पेट्रोल 108.66 रुपये प्रति लीटर और  डीजल 93.94 रुपये है। 
  • जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये लीटर और डीजल 93.72 रुपये है। 

  • दिल्ली में पेट्रोल  ₹96.72 लीटर व डीजल ₹89.62 पर स्थिर है।
  •  फरीदाबाद में पेट्रोल 97.49 रुपये और डीजल 90.35 रुपये प्रति लीटर है। 
  • गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल 96.50 रुपये और, डीजल  89.68 रुपये में मिल रहा है। 
  • अहमदाबाद में पेट्रोल 96.42 रुपये और डीजल 92.17 रुपये लीटर है। 
  • नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.79 और डीजल 89.96 रुपये है।
  • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये लीटर है।  

 



Source : https://www.livehindustan.com/business/story-june-8-rate-update-of-petrol-and-diesel-the-cheapest-fuel-is-rs-79-and-74-paisa-per-liter-8276524.html

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *