Breaking News

चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर अरेस्ट: कई सालों से था फरार, पुलिस ने बिलासपुर से किया गिरफ्तार

भिलाई10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - Dainik Bhaskar

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

दुर्ग पुलिस ने कई सालों से फरार चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपी बिलासपुर में छिपकर रह रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करके उसे वहां से गिरफ्तार किया है। सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि अर्थतत्व क्रेडिट सोसायटी के डायरेक्टर इदरीश अहमद (44) ने लोगों को लुभावने ऑफर देकर उनकी जमा पूंजी को जमा कराया था। जब जमा रकम की अवधि पूरी हुई और लोग अपना रिफंड मांगने लगे तो कंपनी का डायरेक्टर रकम वापस न कर वहां से फरार हो गया। इसके बाद समृद्धि जैन नाम की महिला ने सुपेला थाने में अपराध दर्ज कराया था। इसके बाद से ही सुपेला पुलिस को इदरीश अहमद की तलाश थी।

पुलिस ने उसे उसके भिलाई तीन आजाद चौक स्थित घर में भी खोजा, लेकिन वो नहीं मिला। आरोपी का कोई पता नहीं चलने पर पुलिस ने मुखबिर अलर्ट किया। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली की आरोपी बिलासपुर में छिपकर रह रहा है। जानकारी मिलते ही दुर्ग पुलिस वहां सिविल ड्रेस में पहुंची और उस पर लगातार नजर बनाए हुए थी। पुलिस को जब यकीन हो गया कि आरोपी इदरीश अहमद ही है तो घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस बुधवार को उसे अरेस्ट कर सुपेला थाने लाई, इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज हैं कई मामले
सुपेला पुलिस के मुताबिक आरोपी इदरीश के खिलाफ पहले से सुपेला, नेवई और अन्य थानों में भी चिटफंड के कई प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस आरोपी की चल अचल संपत्ति का पता लगा रही है। इसके बाद उस संपत्ति को कुर्क करके लोगों की जमा रकम को वापस किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

About dp

Check Also

छत्तीसगढ़ में 1.70 लाख महिलाओं को मिल राह है स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ , दाई-दीदी मोबाइल योजना है कारगर

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री दाई-दीदी मोबाइल क्लीनिक योजना द्वारा हुई जगह विशेष रूप से छत्तीसगढ़ सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *