Breaking News

Bhopal News: लोगों के विरोध के बाद सीएम के निर्देश, सड़क के लिए नहीं काटे जाएंगे पेड़

Bhopal News: CM's instructions after people's protest, trees will not be cut for the road

भोपाल के बागमुगालिया में नहीं काटे जाएंगे पेड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

राजधानी भोपाल में बाग सेवनिया इलाके में सड़क निर्माण कार्य में बाधा बन रहे पेड़ों को काटा जा रहा था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। यह मामला जब मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया तो उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क के लिए पेड़ों को नहीं काटा जाएगा। मुख्यमंत्री ने बुधवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि मुझे पता चला कि भोपाल के बाग सेवनिया में विश्वकर्मा मंदिर के पास स्थित 20 साल पुराने बरगद-पीपल के पेड़ को सड़क निर्माण के लिए काटा जा रहा था। इन पेड़ों के प्रति लोगों का प्रेम है। लोग पेड़ों को बचाने के लिए आगे आए। पर्यावरण के प्रति जागरूक हमारे नागरिकों की आवाज अनसुनी नहीं की जा सकती। मैंने निर्देश दे दिए हैं कि पेड़ नहीं काटे जाएंगे।

जन्मदिन पर पेड़ लगाने की अपील

सीएम ने कहा, मुझे खुशी है कि लोग पेड़ बचाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। पीडब्लयूडी ने जिन पेड़ों को हटाने का निर्णय लिया था, उनको नहीं काटा जाएगा। सड़क की दिशा ही बदल दी जाएगी। सीएम ने लोगों को आश्वस्त किया कि लोगों की पूजा यथावत चलेगी। साथ ही उन्होंने अपील की कि पर्यावरण बचाने के लिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है। इसलिए अपने जन्मदिन पर एक पेड़ अवश्य लगाएं। 

Source link

About dp

Check Also

लाडली बहन योजना: 1.25 करोड़ बहनों के लिए आई खुशखबरी, तीसरी किस्त जारी करने की तैयारी

मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहन योजना के तहत 1.25 करोड़ बहनों के लिए एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *