Breaking News

Karnataka Assembly Elections 2023: मिशन कर्नाटक पर PM मोदी, आज 3 रैलियों को करेंगे संबोधित, मैसूर में होगा जबरदस्त रोड शो

हाइलाइट्स

PM मोदी आज कर्नाटक में कोलार, रामनगर और हासन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
मैसूर में पीएम मोदी का रोड शो भी होगा.
कर्नाटक में 10 मई को होने जा रहे चुनाव में बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत.

बेंगलुरु. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज कर्नाटक में कोलार, रामनगर और हासन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही मैसूर में पीएम मोदी का रोड शो भी होगा. प्रधानमंत्री मोदी कोलार में एक रैली को संबोधित करेंगे. जहां वह पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार सीपी योगेश्वर के लिए वोट मांगने के लिए एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी दोपहर 3:45 बजे हासन जिले के बेलूर में एक और रैली को संबोधित करेंगे. शाम 5.45 पर मैसूर में पीएम मोदी रोड शो करेंगे. कर्नाटक में 10 मई को होने जा रहे विधानसभा के चुनाव (Karnataka Assembly Elections 2023) में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चुनावी राज्य कर्नाटक में तीन मेगा जनसभाओं को संबोधित किया और एक विशाल रोड शो किया था. फरवरी के बाद से यह पीएम मोदी की कर्नाटक की नौवीं यात्रा है, जहां 224 सीटों पर विधानसभा चुनाव 10 मई को होने जा रहे हैं और नतीजे 13 मई को आने वाले हैं. बीदर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि ‘अब तक कांग्रेस और उसके नेताओं ने उन्हें 91 बार तरह-तरह की गालियां दी हैं.’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि ‘लोग गालियों का जवाब वोटों से देंगे और वे जितना कीचड़ उछालेंगे, उतना ज्यादा कमल खिलेगा.’

कर्नाटक: ‘कांग्रेस के भ्रष्टाचार के सारे रास्ते मैंने बंद कर दिए’, पीएम मोदी का राहुल गांधी पर निशाना

कर्नाटक चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बेंगलुरू में एक विशाल रोड शो भी किया था. रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी कर्नाटक में जनसभा करेंगे. वहीं एक जनसभा में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ‘यह न केवल डबल इंजन है, बल्कि भाजपा का शक्तिशाली इंजन भी है जो राज्य में तेजी से विकास सुनिश्चित कर रहा है.’ नड्डा ने कहा कि ‘कर्नाटक एफडीआई हासिल करने में सबसे आगे है. चाहे वह तकनीक हो, परंपरा हो, स्टार्टअप हो या कृषि हो, कर्नाटक के हर पहलू को भाजपा सरकार के तहत विकसित किया गया है. पीएम किसान योजना के तहत किसानों को बहुत लाभ हुआ है. दुर्भाग्य से जब हमने इसके लिए कहा तो कांग्रेस ने किसानों की सूची भी नहीं भेजी थी.’

Tags: BJP, CM Yogi Adityanath, Karnataka Assembly Elections, Pm narendra modi

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *