Breaking News

कांग्रेस पर अमित शाह का तंज, कहा- मोदी के PM बनने तक ‘एक परिवार’ तक सीमित था स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास

हरिद्वारः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास ‘एक परिवार’ तक ही सीमित था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को ‘अमर’ करके इसे समाप्त कर दिया. अमित शाह ने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा ‘बाबर के समय से’ अटका हुआ था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के ठीक बाद, प्रधानमंत्री ने अयोध्या में भूमिपूजन किया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम अगले साल की रामनवमी तक अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे.

गृह मंत्री अमित शाह का हेलीकाॅप्टर हरिद्वार के भल्ला कॉलेज हेलीपैड पर उतरा. परशुराम चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को सांसद के रूप में अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ निंदात्मक नारे लगाए. उनमें से कुछ ने गृह मंत्री को काले झंडे दिखाने की कोशिश, लेकिन उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया. योग गुरु रामदेव की पतंजलि योगपीठ में दूसरे संन्यास दीक्षा महोत्सव को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘भारत का स्वतंत्रता संग्राम एक परिवार तक ही सीमित था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के साथ पटेल को अमर कर इसे समाप्त कर दिया.’

Rising India Summit 2023 में बोले अमित शाह- मैं CBI के दुरुपयोग का रहा हूं भुक्तभोगी, CBI ने मुझे PM मोदी का नाम लेने को कहा था

पीएम मोदी ने हिंदू धर्म के प्रतीकों को पुनर्जीवित करने का कार्य किया है- गृह मंत्री 
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने हिंदू धर्म के प्रतीकों को पुनर्जीवित करने का कार्य किया है. काशी विश्वनाथ और सोमनाथ जैसे मंदिरों और हिंदू आस्था के केंद्रों का पुनर्निर्माण कराया है. दुनिया भर से उन प्राचीन मूर्तियों और कलाकृतियों को पुनः देश में वापस लाया है, जो गुलामी की अवधि के दौरान भारत से चुराई गई थीं. केंद्रीय गृह मंत्री ने अपनी बात को और पुख्ता करने के लिए मोदी के मार्गदर्शन में केदारनाथ और बद्रीनाथ में किए गए पुनर्निर्माण परियोजनाओं पर प्रकाश डाला.

अमित शाह ने संयुक्त राष्ट्र जैसे मंच से योग को अंतरराष्ट्रीय मान्यता दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि रामदेव एक योग थेरेपिस्ट हैं, स्वदेशी के अग्रदूत हैं, वह अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, एक ऐसे संत हैं, जिन्होंने काले धन के खिलाफ युद्ध छेड़ा और एक शिक्षाविद् हैं जो शिक्षा के भारतीयकरण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.

आयुर्वेद और स्वदेशी के क्षेत्र में बाबा रामदेव का बहुत बड़ा योगदान- अमित शाह
पुरुषों और महिलाओं सहित 100 नए संन्यासियों को बधाई देते हुए, जिन्हें पतंजलि द्वारा गंगा के तट पर आयोजित एक समारोह में संन्यास दीक्षा से सम्मानित किया गया, अमित शाह ने कहा, ‘मुझे इस बात की खुशी है कि पतंजलि द्वारा तैयार की गई युवा सन्यासियों की सेना से प्राचीन भारतीय ज्ञान को नई ऊर्जा प्राप्त होगी.’ उन्होंने कहा कि योग, आयुर्वेद और स्वदेशी के क्षेत्र में बाबा रामदेव का व्यक्तिगत योगदान एक संस्थान से कहीं अधिक है.

अमित शाह ने आयुर्वेद के क्षेत्र में व्यापक शोध कार्य के लिए रामदेव के करीबी सहयोगी आचार्य बालकृष्ण की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने आयुर्वेद पर 500 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित किए हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने अपना संबोधन शुरू करने से पहले पतंजलि योगपीठ में हवन किया. इससे पहले दिन में, शाह ने महात्मा गांधी और दयानंद सरस्वती जैसे भारतीय दूरदर्शियों की शिक्षाओं पर आधारित मातृभाषा और सार्वभौमिक शिक्षा पर जोर देने के लिए केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति की सराहना की.

हरिद्वार में बोले गृहमंत्री अमित शाह, अगली रामनवमी में अपने भव्‍य मंदिर में होंगे भगवान श्री राम

गुरुकुल कांगड़ी के 113वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए गृह मंत्री अमित शाह
यहां गुरुकुल कांगड़ी के 113वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए शाह ने भारत में वैदिक शिक्षा के पुनरुद्धार और इसे आधुनिक शिक्षा के साथ जोड़ने का श्रेय इस विश्वविद्यालय को दिया. अमित शाह ने विश्वविद्यालय के संस्थापक स्वामी श्रद्धानंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने भारत की शिक्षा प्रणाली को अंग्रेजों के शिकंजे से मुक्त कराया और देश की वैदिक शिक्षा प्रणाली को पुनर्जीवित किया, जबकि संस्कृति और आधुनिक शिक्षा पर जोर दिया.

गृह मंत्री ने 670 सहकारी केंद्रों के कुल कम्प्यूटरीकरण को चिह्नित करने के लिए ऋषिकुल में एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया. अमित शाह ने कहा, ‘यह केवल 17 महीनों में किया गया है. मैं इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत को दिल से बधाई देता हूं.’ उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्थापित अलग सहकारिता मंत्रालय को दिया. केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि सहकारी मंचों के कम्प्यूटरीकरण से पूरी पारदर्शिता और बेहतर वित्तीय अनुशासन आएगा.

Tags: Amit shah, Freedom Struggle Movement, Narendra modi

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *