Breaking News

World Book Fair 2023: पांच लाख की बिजनेस बुक, सबसे महंगी किताबों में से एक, 99 पन्नों में लिखा ये सब

पुस्तक मेला

पुस्तक मेला
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

विश्व पुस्तक मेले में आई बिजनेस बुक की कीमत पांच लाख रुपये है। यह यहां पर सबसे महंगी किताबों में से एक है। व्यवसायी अमित बाजोरिया ने वाटर बेस्ड एडहेस्सिव किताब लिखी है। 99 पन्नों की ये किताब ग्लू के इस्तेमाल करने के तरीके पर लिखी गई है। यह किताब ऐसे व्यवसायी वर्ग के लिए है, जो उद्योग में ग्लू इस्तेमाल करते हैं। वे किताब में लिखी बारीकियों को अपनाकर लाखों रुपये बचा सकते हैं। मेले में 74 पन्नों की दुनिया की सबसे छोटी बिजनेस बुक भी लॉन्च की गई है, जिसका आकार विजिटिंग कार्ड जितना है। एक और किताब मूव माउंटेन कॉफी मग पर लिखी है। इसके लेखक मुकेश कुलोयिया ने 52 मग पर एक-एक अध्याय लिखे हैं। इसे कॉफी, चाय पीते हुए पढ़ सकते हैं।

अर्थ जगत को मजबूती देने के लिहाज से 300 से अधिक बिजनेस ओनर पुस्तक मेले में अपनी किताबों के साथ शामिल हुए हैं। पेन डाउन प्रेस के स्टॉल पर ये सभी लेखक उद्योग जगत से जुड़े लोगों और नए उद्यमियों को फ्री मास्टर क्लास दे रहे हैं। हॉल नंबर पांच में व्यवसाय से जुड़े अलग-अलग विषयों पर किताबें और इन्हें लिखने वाले उद्यमियों के अनुभवों को जाना, समझा जा सकता है। सबसे छोटी बिजनेस बुक के लेखक दिनेश वर्मा ने कहा कि उनका मानना है यदि बिजनेस ओनर अपने बिजनेस पर किताब नहीं लिखते हैं तो ये अपने व्यवसाय के साथ धोखा है। ये किताबें व्यवसाय में नए उद्यमियों की राह आसान करती हैं।

About dp

Check Also

दिल्ली की आंगनबाड़ी मे काम करनें वाली महिलाओं के लिए केजरीवाल सरकार की एक ख़ास पहल

इन दिनों दिल्ली सरकार ने जनता की सुविधा के लिए कई योजनाएं चलाई हुईं हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *