Categories: Delhi

बजट कौन पेश करेगा? अब दिल्‍ली सरकार कैसे चलेगी, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से उठे हर सवाल का जवाब

नई दिल्ली: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सबसे ज्यादा चर्चा इसकी हो रही है कि अब दिल्ली सरकार कैसे चलेगी? सिसोदिया की गिरफ्तारी ऐसे वक्त हुई है, जब सरकार का बजट पेश होने वाला है। बतौर वित्त मंत्री सिसोदिया अगले महीने नौवां बजट पेश करने वाले थे। इन दिनों वह बजट को अंतिम रूप देने में ही लगे हुए थे। ऐसे में उनकी गिरफ्तारी के बाद बजट कौन पेश करेगा, इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि सिसोदिया के बाद सबसे ज्यादा 6 विभाग संभालने वाले मंत्री कैलाश गहलोत को सीएम यह जिम्मा सौंप सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, सिसोदिया ने बजट लगभग फाइनल कर दिया था। उसमें अगर कुछ छोटे-मोटे सुधार या बदलाव की जरूरत महसूस हुई, तो सीएम केजरीवाल भी अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे सकते हैं।

फिलहाल बजट पेश होने में तो ज्यादा दिक्कत होती नहीं दिख रही, लेकिन उसमें की जाने वाली घोषणाओं को आगे लागू करने के लिए सरकार को नई रणनीति बनानी पड़ सकती है। इसके अलावा जी-20 की तैयारियों को लेकर भी सरकार को जिम्मेदारी तय करनी पड़ेगी, क्योंकि पीडब्ल्यूडी कई अहम प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है और यह मंत्रालय भी सिसोदिया के ही अधीन था।

मंत्री बने रहेंगे सिसोदिया पर काम कौन संभालेगा?
आगे सरकार का कामकाज कैसा चलेगा, इस बारे में भी केजरीवाल को जल्द ही निर्णय लेना पड़ेगा। सूत्रों का कहना है कि यह तो तय है कि जिस तरह सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से नहीं हटाया गया था, उसी तरह सिसोदिया भी सरकार में मंत्री बने रहेंगे। उन्हें हटाने का कोई सवाल ही नहीं उठता। जहां तक उनके विभागों का सवाल है, तो अभी कुछ महत्वपूर्ण विभागों का जिम्मा अन्य मंत्रियों को सौंपा जा सकता है। इसकी उम्मीद कम है कि सीएम मंत्रालयों का जिम्मा खुद संभालेंगे। वह पहले की तरह निगरानी और निर्देशन वाली भूमिका ही निभाते रहेंगे।

क्‍या दिल्‍ली कैबिनेट में बदलाव करेंगे केजरीवाल?
कैबिनेट में किसी तरह के फेरबदल की संभावना भी फिलहाल नहीं दिख रही है। ऐसे में सरकार के सुचारू संचालन में सीएम ऑफिस की भूमिका अब और बढ़ जाएगी। इसके अलावा सौरभ भारद्वाज, आतिशी, सोमनाथ भारती, दिलीप पांडे जैसे कुछ अन्य वरिष्ठ विधायकों और जास्मिन शाह जैसे सरकार के भरोसेमंद सलाहकारों को भी कुछ नई जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक, डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी की आशंका पहले से थी। जाहिर है कि इसको देखते हुए सीएम ने सरकार के सुचारू संचालन के लिए पहले से ही कुछ रणनीति बना रखी होगी, जिसका खुलासा जल्द ही हो जाएगा। चूंकि इस वक्त एलजी के साथ भी दिल्ली सरकार का टकराव चल रहा है, इसे देखते हुए सीएम अभी किसी बड़े बदलाव का रिस्क शायद न लें।

4 मार्च तक CBI रिमांड में मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल के सामने आने वाली है सबसे बड़ी चुनौती

Recent Posts

छत्तीसगढ़ सरकार का महत्वपूर्ण ऐलान: आरोपियों को सरकारी नौकरियों से प्रतिबंध

आज पूरे हिंदुस्तान में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके…

11 months ago

MP जेल में आजादी के पर्व पर एक नया मोड़: कैदियों के लिए कैंटीन की शुरुआत

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की शहीद टंट्या मामा जेल में बंद बंदियों के लिए एक…

11 months ago

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने मां नर्मदा मंदिर में पूजा अर्चना की, प्रदेश की कुशलता की मांगी कामना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मां नर्मदा उद्गम स्थल मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की,…

11 months ago

मध्य प्रदेश में इस बार धमाकेदार होगी बहनों की राखी, मुख्यमंत्री ने दिया यह उपहार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में एक उत्कृष्ट पहल की…

11 months ago

लाडली बहन योजना: 1.25 करोड़ बहनों के लिए आई खुशखबरी, तीसरी किस्त जारी करने की तैयारी

मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहन योजना के तहत 1.25 करोड़ बहनों के लिए एक…

11 months ago

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंच से की ये बड़ी घोषणा, जनता को होगा बड़ा फायदा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहन योजना के प्रचार प्रसार के…

11 months ago