Breaking News

रूस-यूक्रेन युद्ध के 1 साल: सवा शेर की जंग में लाशों के ढेर, मौत का तांडव देख कराह उठी दुनिया, 12 PHOTOS में तबाही का मंजर

Russia Ukraine War Anniversary: आज रूस-यूक्रेन जंग को 1 साल पूरे हो गए हैं. दोनों देशों के बीच युद्ध अभी तक जारी है. यूक्रेन की धरती पर मिसाइलों की ताबड़तोड़ बरसात अब भी हो रही है. माना जा रहा है कि दोनों देशों में हताहतों की संख्या लगभग 3 लाख है. शुरू के महीनों में रूस ने यूक्रेन को दहशत में लाने के लिए राजधानी कीव और खारकीव शहर में भयंकर तबाही मचाई, यूक्रेन में हो रही मिसाइल स्ट्राइक से कई हजार नागरिक हताहत हुए. रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने पिछले साल सितंबर में लामबंदी का आदेश दिया, जिसके लिए 3 लाख सैनिकों को युद्ध के लिए बुलाया जाना था. उन्होंने पश्चिम को चेतावनी देते हुए कहा था ‘अगर किसी ने ‘परमाणु ब्लैकमेल’ किया तो मास्को अपने हथियारों के विशाल भंडार की पूरी ताकत से जवाब देगा. 1 जनवरी को, नए साल के बाद बस कुछ ही क्षणों में, माकिइवका शहर पर एक यूक्रेनी मिसाइल हमले में रूसी सैनिकों की मौत हो गई. रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि 89 सैनिक मारे गए, जबकि यूक्रेन के अधिकारियों ने मरने वालों की संख्या सैकड़ों में बताई है. 14 जनवरी को हमलों की एक और लहर शुरू हुई, इस दौरान एक रूसी मिसाइल ने नीप्रो शहर में एक अपार्टमेंट की इमारत को निशाना बनाया, जिसमें 45 लोग मारे गए. (सभी फोटो: रॉयटर्स)

About dp

Check Also

दूषित पेयजल या भोजन है आर्सेनिक का सबसे आम स्रोत, ये कैसे बनता है कैंसर का कारण?

यूनिवर्सिटी पार्क, (द कन्वरसेशन) : आर्सेनिक एक प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला तत्व है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *