Breaking News

‘बुलेट प्रूफ कार में बैठकर नहीं हो सकती भारत जोड़ो यात्रा’, सुरक्षा की अनदेखी पर बोले राहुल गांधी

नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शनिवार को साफ किया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बुलेट प्रूफ कार में घूमना उनके लिए संभव नहीं है. इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी को अपना गुरु बताया और इसके पीछे का कारण भी बताया. इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और ‘मोहब्बत का हिंदुस्तान’ के सभी समर्थकों को अपनी इस पदयात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सुरक्षा चूक से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘सरकार चाहती है कि मैं बुलेट प्रूफ कार में यात्रा करूं. यह मेरे लिए संभव नहीं है.’

दरअसल कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली में प्रवेश के यहां सुरक्षा में कई बार चूक देखने को मिली थी. इस बाबत गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी.

ये भी पढ़ें- एक्‍शन में आई दिल्ली पुलिस, राहुल गांधी का सुरक्षा घेरा और मजबूत करेगी

वहीं पुलिस ने इसे लेकर कहा कि उसकी तरफ से सुरक्षा के पूरे इंतजाम थे, लेकिन कांग्रेस सांसद ने खुद सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया. दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्होंने सादी वर्दी में भी कई पुलिसकर्मियों को तैनात किया था और राहुल गांधी के लिए सुरक्षा घेरा बनाया था. पुलिस का आरोप है कि कांग्रेस नेता खुद घेरा तोड़ते नजर आए.

‘भारत जोड़ो यात्रा के दरवाजे सभी के लिए खुले’
राहुल गांधी शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं.  उन्होंने कहा, ‘हम किसी को हमारे साथ जुड़ने से नहीं रोकेंगे. अखिलेश जी, मायावती जी, जो लोग ‘मोहब्बत का हिंदुस्तान’ चाहते हैं या हमारी विचारधारा से जुड़ना चाहते हैं, उनका स्वागत है.’

कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने गुरुवार को अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी को उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी की अगुवाई वाली यात्रा के लिए आमंत्रित करते हुए पत्र लिखा था. उन्होंने बताया कि ईरानी के सचिव नरेश शर्मा को गौरीगंज स्थित उनके कैंप कार्यालय में निमंत्रण सौंपा गया है.

ये भी पढ़ें- आजाद की कांग्रेस में होगी वापसी? सोनिया की करीबी कर रहीं बात

इस निमंत्रण के बारे में पूछे जाने पर भाजपा के जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि अमेठी के सांसद या पार्टी के किसी अन्य कार्यकर्ता के यात्रा में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने कहा, ‘भाजपा हमेशा अखंड भारत की अवधारणा पर काम करती है. भारत कभी टूटा नहीं है, तो इसे जोड़ने की बात कहां से आई?’

एमपी चुनाव में जीत का किया दावा
वहीं मध्य प्रदेश चुनावों पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वह ‘लिखित रूप में दे सकते हैं कि कांग्रेस राज्य के चुनावों में जीत हासिल करेगी.’ कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘बीजेपी कहीं नहीं दिखाई देगी. मैं आपको इसकी गारंटी दे सकता हूं. एमपी में हर व्यक्ति जानता है कि बीजेपी ने पैसों के जरिये अपनी सरकार बनाई है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं जमीनी स्तर से जो सुन रहा हूं, अगर विपक्ष प्रभावी नजरिए के साथ खड़ा होता है तो बीजेपी के लिए चुनाव जीतना बहुत मुश्किल हो जाएगा. लेकिन विपक्ष को इसके लिए ठीक से समन्वय करना होगा और विपक्ष को एक वैकल्पिक दृष्टिकोण के साथ लोगों के पास जाना होगा.’

‘बीजेपी का मानता हूं गुरु’
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बीजेपी के कांग्रेस पर हमला करने पर उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि वे हम पर आक्रामक हमला करें. इससे कांग्रेस पार्टी को अपनी विचारधारा को समझने में मदद मिलेगी. मैं उन्हें (भाजपा को) अपना गुरु मानता हूं. वे मुझे रास्ता दिखा रहे हैं और जो नहीं करना है उस पर मुझे प्रशिक्षित कर रहे हैं.’

राहुल गांधी ने एक बार फिर उत्तर भारत की कड़ाके की ठंड में अपनी टी-शर्ट वॉक पर सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘टी-शर्ट को लेकर इतना हंगामा क्यों है? मैं स्वेटर नहीं पहनता क्योंकि मुझे सर्दी से डर नहीं लगता. मैं सोच रहा हूं कि एक बार जब मुझे ठंड लगने लगे तो स्वेटर पहन लूं.’

Tags: Bharat Jodo Yatra, Congress, Rahul gandhi

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *