Breaking News

Delhi Traffic Advisory: आश्रम फ्लाइओवर बंद, दिल्‍ली में जाम से बचना है तो ये मैप देख लीजिए

दिल्‍ली से नोएडा, गाजियाबाद आने-जाने वालों को अगले कुछ दिन परेशानी उठानी पड़ेगी। व्‍यस्‍त आश्रम फ्लाइओवर के दोनों कैरिजवे 1 जनवरी 2023 से बंद हो जाएंगे। फ्लाइओवर के एक्‍सटेंशन को DND फ्लाइवे से जोड़ा जाना है। जब तक काम पूरा नहीं हो जाता, आश्रम फ्लाइओवर से जुड़ने वाली सड़कों पर ट्रैफिक बंद/डायवर्ट रहेगा। इस दौरान फ्लाइओवर के नीचे दोनों तरफ जो सड़क है, वह चालू रहेगी। पुलिस के अनुसार- आउटर रिंग रोड, DND फ्लाइओवर, मथुरा रोड, आश्रम चौक से गुजरने वाले दोनों कैरिजवे, के ट्रैकिफ में परेशानी आएगी। दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस ने डीटेल्‍ड एडवायजरी जारी करते हुए वैकल्पिक रास्‍ते सुझाए हैं। लोगों को अस्पताल, ISBTs, रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट पहुंचने के लिए पहले से प्लान करने की सलाह दी गई है। नए साल में अगर आप जाम के झाम से बचना चाहते हैं तो मैप से समझिए, आश्रम फ्लाइओवर के ट्रैफिक की वैकल्पिक व्‍यवस्‍था।

किस वजह से बंद किया जा रहा है आश्रम फ्लाइओवर?

आश्रम चौक से DND फ्लाइओवर तक आश्रम फ्लाइओवर को एक्सटेंड किया जा रहा है। फ्लाइओवर एक्सटेंशन का काम लगभग पूरा है। सिर्फ आश्रम चौक के पास मौजूदा फ्लाइओवर को नए फ्लाइओवर से कनेक्ट करना है, जिसके लिए मौजूदा फ्लाइओवर के रैंप को 10-15 मीटर तक तोड़कर जॉइंट किया जाएगा। रैंप पर ढलाव बनाने के लिए मिट्टी भरी गई थी, जिस पर कैरिजवे बनाया गया है। इसी हिस्से को तोड़कर जमीन से करीब 1.5 मीटर ऊंचा किया जाएगा और इसी के साथ नए फ्लाइओवर को कनेक्ट करना है। इसमें 30–45 दिन का समय लगेगा। इसके लिए ही आश्रम फ्लाइओवर एक जनवरी से बंद किया जा रहा है।

प्रोजेक्‍ट पूरा होने पर 9KM लंबा स्‍ट्रेच होगा सिग्‍नल-फ्री

128.25 करोड़ रुपये के प्रोजेक्‍ट में 1.42 किलोमीटर लंबा छह लेन का फ्लाइओवर बन रहा है। यह आश्रम ओवरपास को DND से जोड़ेगा। एक बार यह प्रोजेक्‍ट पूरा होने पर मूलचंद फ्लाइओवर से नोएडा के रजनीगंधा चौक तक 9 किलोमीटर लंबा स्‍ट्रेच सिग्‍नल-फ्री हो जाएगा। एक्‍सटेंडेड फ्लाइओवर बनने के बाद किलोकरी से बस 100 मीटर दूर यू-टर्न लेकर रोड क्रॉस कर पाएंगे। महारानी बाग और साउथ दिल्‍ली जाना आसान होगा। नोएडा, आईटीओ और गाजियाबाद जाने के लिए यू-टर्न की खातिर महारानी बाग से सराय काले खां के बीच एक किलोमीटर की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।

आश्रम फ्लाइओवर एक्‍सटेंशन: यही है प्रोजेक्‍ट की लोकेशन

आश्रम फ्लाइओवर बंद होने से बढ़ जाएंगी मुश्किलें

पीडब्ल्यूडी ने मेंटिनेंस वर्क की वजह से एक जनवरी से 45 दिनों के लिए आश्रम फ्लाइओवर को बंद करने की घोषणा कर दी है। नोएडा और गाजियाबाद के वे लोग जो गुड़गांव और साउथ दिल्ली जाने के लिए आश्रम फ्लाइओवर का इस्तेमाल करते हैं, परेशान हैं। लोगों को जानकारी देने के लिए ट्रैफिक पुलिस कई जगहों पर साइन बोर्ड लगाएगी और डायवर्जन करेगी।

फ्लाइओवर बंद होने पर एक बड़ा ट्रैफिक जाम रहने की संभावना है। ट्रैफिक पुलिस ने सलाह दी है कि आउटर रिंग रोड, DND, आश्रम से निकलने वाले दोनों रास्ते और मथुरा रोड पर ट्रैफिक डायवर्जन रहने से दिक्कत आ सकती है। इससे बचने के लिए लोग बारापुला या कालिंदी कुंज का रास्ता ले सकते हैं।

कहां-कहां ट्रैफिक पर पड़ेगा असर?

रिंग रोड होते हुए गुड़गांव से नोएडा व गाजियाबाद की ओर आने-जाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। सुबह-शाम आश्रम चौक पर जाम लगता है। फ्लाईओवर बंद होने से दिक्‍कत और बढ़ जाएगी। उस दौरान बारापूला फ्लाइओवर, कालिंदी कुंज, मथुरा रोड और ITO पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ेगा। ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान आश्रम चौक, आश्रम चौक से महारानी बाग होते हुए सराय काले खां, आईटीओ से सराय काले के बीच, डीएनडी से आश्रम चौक के बीच सबसे अधिक जाम लग सकता है।

आश्रम फ्लाइओवर बंद: दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस की एडवायजरी

आश्रम फ्लाइओवर बंद, फिलहाल इन रास्‍तों का करें इस्‍तेमाल

दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस की एडवायजरी में अलग-अलग रास्‍तों से आने-जाने वालों को वैकल्पिक मार्ग सुझाए गए हैं।

  • AIIMS और नई दिल्‍ली साइड से आने वाले रिंग रोड और मथुरा रोड के लिए लोधी रोड, लाला लाजपत राय मार्ग पर जाएं।
  • AIIMS और चिराग दिल्‍ली से आने वाले नोएडा और NH-24 के लिए लाला लाजपत राय मार्ग पकड़ें।
  • AIIMS, मूलचंद और लाला लाजपत राय से आने वाले मथुरा रोड, सरिता विहार और बदरपुर के लिए कैप्‍टन गौर मार्ग पर जाएं
  • चिराग दिल्‍ली और IIT साइड से आने वाले नोएडा के लिए रिंग रोड पकड़ें।
  • बदरपुर साइड से आने वाले रिंग रोड और सराय काले खां के लिए माता मंदिर मार्ग पकड़ें।
  • अक्षरधाम और नोएडा से आने वाले AIIMS और धौला कुआं के लिए सराय काले खां, भैरों रोड, मथुरा रोड की तरफ जाएं।
  • बदरपुर, सरिता विहार और जामिया से आने वाले कैप्टन गौर मार्ग, लाजपत नगर, AIIMS के लिए यू-टर्न लें।

‘पीक ऑवर्स में होगी सबसे ज्‍यादा परेशानी’

नोएडा सेक्टर- 37 से रोजाना गुड़गांव आता हूं। आश्रम चौक पर फ्लाइओवर बंद होने से परेशानी बढ़ेगी और ऑफिस आने जाने में ज्यादा समय लगेगा। बारापूला व कालिंदी कुंज की ओर से होकर जाने में 4-5 किलोमीटर ज्यादा दूरी तय करनी पड़ेगी। पीक ऑवर्स में सबसे ज्यादा दिक्कत होने की संभावना है।

दिनेश, नोएडा

‘मंजिल तक पहुंचने में दोगुना वक्‍त लगेगा’

सुबह और शाम सबसे अधिक होगी दिक्कत

एशियन उपवन में रहने वाले अनिल शर्मा ने बताया कि वह रोजाना ओखला आने-जाने के लिए आश्रम फ्लाईओवर का इस्तेमाल करते हैं। सुबह और शाम के समय ट्रैफिक के कारण पहले ही 45 मिनट से एक घंटे का समय लगता था। अब एक घंटा और लेकर चलना होगा, क्योंकि अब बारापुला रोड से होकर जाना पड़ेगा।

गुड़गांव जाने में अब ढाई से तीन घंटे लगेंगे

आम्रपाली विलेज में रहने वाले अतुल टंडन ने बताया कि उनका गुड़गांव या मानेसर आना-जाना लगा रहता है। आश्रम फ्लाईओवर पर सुबह और शाम बहुत भीड़ रहती है। ऐसे में यह ट्रैफिक अब बारापुला सहित अन्य रोड पर डायवर्ट होगा। इन रास्तों पर पहले ही दबाव रहता है। इसलिए गुड़गांव जाने में बहुत दिक्कत होने वाली है। डेढ़ घंटे का रास्ता ढाई से तीन घंटे में तब्दील हो जाएगा।

ट्रैफिक पुलिस और पीडब्ल्यूडी को देना चाहिए अन्य ऑप्शन

कालापत्थर रोड के पास रहने वाले विमल गुलाटी कहते हैं कि गाजियाबाद और नोएडा के लोग ही सबसे अधिक आश्रम फ्लाईओवर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में यहां के लोगों को ट्रैफिक पुलिस और पीडब्ल्यूडी द्वारा आने जाने के लिए कोई दूसरा ऑप्शन देना चाहिए, क्योंकि हमें यहां से जाने में सबसे अधिक समय लगता है।

About dp

Check Also

दिल्ली की आंगनबाड़ी मे काम करनें वाली महिलाओं के लिए केजरीवाल सरकार की एक ख़ास पहल

इन दिनों दिल्ली सरकार ने जनता की सुविधा के लिए कई योजनाएं चलाई हुईं हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *