Breaking News

ट्रैफिक नियम मानता है, शराब पीकर गाड़ी तो नहीं चलाता… दिल्ली पुलिस ने कहा, कैब ड्राइवरों को रखने से पहले वेरिफिकेशन करे उबर

विशेष संवाददाता, नई दिल्लीः मोबाइल ऐप के जरिए कैब मुहैया कराने वाली कंपनी उबर को दिल्ली पुलिस ने सलाह दी है कि अपने यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए वह केवल तकनीक पर ही निर्भर ना रहे। बल्कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक ड्राइवर का पुलिस वेरिफिकेशन हो, ताकि पता चल सके कि गाड़ी चला रहे व्यक्ति का कोई आपराधिक बैकग्राउंड तो नहीं है। साथ ही, रोड पर ड्राइवर का बर्ताव कैसा है, वह ट्रैफिक नियमों का पालन करता है या नहीं, कहीं वह शराब पीकर गाड़ी तो नहीं चलाता… इसीलिए ड्राइवरों द्वारा ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कड़ी निगरानी रखना भी आवश्यक है। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने उबर को कोई नया मैकेनिज़म बनाने के लिए कहा है।

गाजियाबाद वालों को अब नहीं झेलना पड़ेगा जाम का झाम! 30 पर्सेंट ऑटो अब रात 9 बजे के बाद चलेंगे
मंगलवार को उबर ने तकनीक आधारित कुछ नए सेफ्टी फीचर्स लॉन्च किए और अपने कस्टमर सपोर्ट सिस्टम को भी और मजबूत करने की घोषणा की। इस अवसर पर दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अडिशनल पुलिस कमिश्नर महेश चंद्र भारद्वाज ने उबर के अधिकारियों को यह सलाह दी कि तकनीकी सुरक्षा के साथ-साथ रोड सेफ्टी पर ध्यान देना भी जरूरी है, क्योंकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वह सबसे जरूरी चीज है। अगर ड्राइवर का कोई आपराधिक बैकग्राउंड रहा है या वह शराब पीकर गाड़ी चलाता है या अक्सर रेडलाइट जंप करता है या ओवर स्पीडिंग करता है, तो ऐसे ड्राइवर यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरे में डाल सकते हैं। इसे रोकने के लिए एक मजबूत ऑन ग्राउंड सेफ्टी मैकेनिज्म होना बहुत जरूरी है।

स्कूल में अपनी गाड़ी देने से पहले ओनर पढ़ लें ये खबर, सुरक्षित परिचालन के लिए नयी गाइडलाइन जारी
कार्यक्रम में शामिल हुए ट्रांसपोर्ट कमिश्नर आशीष कुंद्रा ने कहा कि अर्बन मोबिलिटी का सुरक्षित परिवेश बनाने के लिए सरकार, लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियों और निजी कंपनियों को मिलकर काम करना होगा। उबर इंडिया और साउथ एशिया के हेड (सेफ्टी ऑपरेशंस) सूरज नायर ने ऑडियो रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर, राइड चेक 3.0, एसओएस इंटिग्रेशन, मजबूत सुरक्षा टूलकिट जैसे नए सेफ्टी फीचर्स के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अब ट्रिप खत्म होने के 30 मिनट बाद तक भी यात्री उबर की चौबीसों घंटे चालू रहने वाली सेफ्टी हेल्पलाइन पर फोन कॉल कर सकते हैं या उबर ऐप द्वारा लाइव सपोर्ट एजेंट से कनेक्ट हो सकते हैं। उबर ट्रिप शुरू होने से पहले हर बार ड्राइवर के फोन पर ऑडियो रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर और राइडर के फोन पर एक पुश नोटिफिकेशन आएगा। इससे राइडर्स को अपनी सुरक्षा बढ़ाने का प्रोत्साहन मिलेगा।

About dp

Check Also

दिल्ली की आंगनबाड़ी मे काम करनें वाली महिलाओं के लिए केजरीवाल सरकार की एक ख़ास पहल

इन दिनों दिल्ली सरकार ने जनता की सुविधा के लिए कई योजनाएं चलाई हुईं हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *