Breaking News

लगातार घुसपैठ कर रहा ड्रैगन, ताइवान ने सीमा के करीब 8 चीनी सैन्य विमानों, 3 नौसैनिक जहाजों को किया ट्रैक

हाइलाइट्स

ताइवान ने रविवार को शाम 5 बजे तक 8 चीनी सैन्य विमानों और 3 नौसैनिक जहाजों को ट्रैक किया.
चीन के 1 सुखोई एसयू-30 लड़ाकू जेट ने सीमा की मध्य रेखा को पार किया.
जवाब में ताइवान ने रेडियो से चेतावनी जारी करने के अलावा लड़ाकू गश्ती विमान भेजे.

ताइपे. ताइवान ने अपने देश की सीमा पर 8 चीनी सैन्य विमानों, 3 नौसैनिक जहाजों को ट्रैक किया है. ताइवान ने पीएलए के विमानों और जहाजों की निगरानी के लिए विमान, नौसैनिक जहाज भेजे और जमीन पर आधारित मिसाइल ट्रैकिंग प्रणालियों का इस्तेमाल किया. ताइवान के रक्षा मंत्रालय (MND) ने रविवार को शाम 5 बजे तक ताइवान के आसपास आठ चीनी सैन्य विमानों और तीन नौसैनिक जहाजों को ट्रैक करने की सूचना दी है.

ताइवान के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के आठ विमानों में से एक सुखोई एसयू-30 लड़ाकू जेट ने देश के वायु रक्षा पहचान क्षेत्र (एडीआईजेड) के पूर्वोत्तर क्षेत्र में ताइवान जलडमरूमध्य मध्य रेखा को पार किया. इसके जवाब में ताइवान ने रेडियो से चेतावनी जारी करने के अलावा पीएलए के विमानों और जहाजों की निगरानी के लिए लड़ाकू गश्ती विमान, नौसैनिक जहाजों और भूमि-आधारित मिसाइल ट्रैकिंग प्रणालियों का इस्तेमाल किया.

गौरतलब है कि बीजिंग ने अक्टूबर में अब तक ताइवान की सीमा के आसपास 420 चीनी सैन्य विमान और 100 नौसैनिक जहाज भेजे हैं. सितंबर 2020 से चीन ने ताइवान के ADIZ में नियमित रूप से विमान भेजकर ग्रे जोन रणनीति का उपयोग बढ़ा दिया है. ग्रे जोन रणनीति को किसी देश की स्थिर सीमा के बार-बार उल्लंघन की कोशिशों की श्रृंखला के रूप देखा जाता है. इसका उपयोग सीधे ताकत और बड़े पैमाने पर सैनिक शक्ति के उपयोग के बिना कुछ विशेष सुरक्षा उद्देश्यों को हासिल करने की कोशिश होता है.

चीन ने फिर दिखाए ‘युद्ध’ वाले तेवर, फाइटर जेट और जंगी जहाज ताइवान की समुद्री सीमा में घुसे

गौरतलब है कि चीन बार-बार ये दावा करता है कि ताइवान कोई देश नहीं है बल्कि वह उसका एक हिस्सा है. हाल ही में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के हर पांच साल पर होने वाले सम्मेलन में एक बार फिर ये दोहराया गया कि ताइवान को चीन में शामिल करने के लिए ताकत का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

Tags: China, China-Taiwan, PLA, Taiwan

About dp

Check Also

दूषित पेयजल या भोजन है आर्सेनिक का सबसे आम स्रोत, ये कैसे बनता है कैंसर का कारण?

यूनिवर्सिटी पार्क, (द कन्वरसेशन) : आर्सेनिक एक प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला तत्व है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *