Breaking News

अनजान नंबरों से आने वाले कॉल्स से परेशान? एंड्रॉयड फोन पर ऐसे करें ब्लॉक

रोजाना आने वाले ढेरों जरूरी कॉल्स में शामिल स्पैम कॉल्स किसे परेशान नहीं करतीं। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स से परेशान हैं तो इन्हें ब्लॉक करने का आसान तरीका आजमाना चाहिए। ट्रूकॉलर जैसी थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद लिए बिना भी ऐसा किया जा सकता है।

गूगल अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड में ऐसे कॉल्स को ब्लॉक करने का विकल्प बाय-डिफॉल्ट देती है। हालांकि, ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनियां एंड्रॉयड OS पर आधारित खुद की सॉफ्टवेयर स्किन्स देती हैं इसलिए कई बार इस फीचर का इस्तेमाल करना आसान नहीं रह जाता। 

व्हाट्सऐप पर किसी ने भेजे भद्दे मेसेज या फोटोज? यह है रिपोर्ट करने का तरीका, तुरंत ऐक्शन लें

गूगल फोन ऐप की मदद से करें ब्लॉक

अगर आपके स्मार्टफोन में गूगल फोन ऐप इंस्टॉल है तो अनजान नंबर्स को ब्लॉक करना आसान हो जाता है। आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

1. डिवाइस में मौजूद गूगल फोन ऐप ओपेन करें।

2. डायलर सर्च बार के बगल दाईं ओर सबसे ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें।

3. सेटिंग्स पर टैप करने के बाद आपको ब्लॉक्ड नंबर्स का विकल्प दिखाया जाएगा।

4. इसपर टैप करने के बाद आपको Unknown ऑप्शन इनेबल करना होगा। 

ऐसा करने के बाद आपके डिवाइस के लिए वे सभी नंबर ब्लॉक कर दिए जाएंगे, जो कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव नहीं हैं। 

सैमसंग के फोन में ऐसे ब्लॉक करें नंबर

1. सैमसंग डिवाइस में फोन ऐप ओपेन करें। 

2. अब थ्री-डॉट मेन्यू पर टैप कर सेटिंग्स में जाएं।

3. यहां आपको ब्लॉक नंबर्स विकल्प पर टैप करना होगा।

4. आखिर में Block Unknown/hidden नंबर्स पर टैप करना होगा, जिससे आप अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स ब्लॉक कर सकेंगे। 

गूगल मैप को पता है कि कब-कहां जा रहे हैं आप, फौरन डिलीट करें सर्च हिस्ट्री और लोकेशन टाइमलाइन

शाओमी यूजर्स फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

1. शाओमी के एंड्रॉयड डिवाइस में सबसे पहले फोन ऐप ओपेन करें।

2. यहां सर्च बार के ऊपर दिख रहे तीन डॉट्स वाले मेन्यू पर टैप करें। 

3. स्क्रीन पर दिखने वाले मेन्यू से आपको सेटिंग्स का चुनाव करना होगा। 

4. यहां Unknow पर टैप करने के बाद आपको अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स ब्लॉक करने का विकल्प मिलेगा।

 

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *