Breaking News

गुजरातः राहुल गांधी ने बचाव अभियान में कार्यकर्ताओं को मदद करने का दिया आदेश

हाइलाइट्स

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कार्यकर्ताओं को मदद करने का आदेश दिया.
रविवार की देर शाम को मोरबी पुल ढह गया. हादसे के वक्त पुल पर करीब 400 लोग सवार थे.
पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और गुजरात के सीएम ने हादसे के प्रति दुख व्यक्त किया है.

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुजरात के मोरबी में केबल पुल टूटने की घटना को लेकर दुख जताते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से बचाव कार्य में हरसंभव सहायता करने की रविवार को अपील की. इस हादसे में कम से कम 60 लोगों की मौत हुई है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कहा कि पुल टूटने की खबर बहुत दुखद है. उन्होंने भी सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से घायलों की हरसंभव मदद करने की अपील की है. गुजरात के मोरबी शहर में मच्छु नदी पर आज शाम करीब एक सदी पुराना पुल टूटने से कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई.

खरगे ने एक ट्वीट में कहा, ‘गुजरात के मोरबी में केबल पुल के गिरने से हुई त्रासदी से गहरा दुख हुआ है.’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं गुजरात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से बचाव कार्य में हरसंभव सहायता और घायलों की मदद करने की अपील करता हूं. मेरी संवेदना और प्रार्थना शोक संतप्त परिवारों के साथ है.’ राहुल गांधी ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, ‘‘गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे की खबर बेहद दुःखद है. ऐसे मुश्किल समय में मैं सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.’

उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, ‘(मैं) सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की हर संभव सहायता करें और लापता लोगों की तलाश में मदद करें.’ वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने रविवार को पूछा कि क्या गुजरात के मोरबी जिले में माच्छू नदी पर बने केबल पुल का गिरना दैवीय घटना है या धोखाधड़ी का कृत्य.

इस हादसे में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 5 टीम रविवार को गुजरात के मोरबी जिले में भेजी गई है.उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गुजरात के मोरबी में पुल टूटने की घटना पर दुख व्यक्त किया है

Tags: Gujarat, Rahul gandhi

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *