Breaking News

Delhi Liquor News: 100 करोड़ खर्च कर लोगों ने खरीदी 48 लाख बोतलें , दिल्ली में दिवाली से पहले वीकेंड में शराब की रेकॉर्ड बिक्री

नई दिल्ली: दिवाली से पहले वीकेंड में दिल्ली में 100 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 48 लाख बोतल से अधिक शराब की बिक्री हुई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। कोविड महामारी के कारण दो साल के बाद प्रकाश का पर्व दिवाली उत्सव सोमवार को लोगों ने धूमधाम से मनाया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिवाली के दिन सोमवार 24 अक्टूबर को ड्राइ डे था।

आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘सोमवार को ड्राइ डे होने के कारण शुक्रवार से रविवार तक राजधानी दिल्ली में शराब की बड़े पैमाने पर बिक्री हुई ।’ अधिकारी ने बताया, ‘सोमवार 24 अक्टूबर को दीपावली से पहले शुक्रवार से रविवार तक 48 लाख से अधिक शराब की बोतलें बिकी, जिनकी कीमत 100 करोड़ रुपये से अधिक थी।’ अधिकारी ने बताया, ‘दिल्ली में रोजाना औसतन करीब 12.50 हजार शराब के बोलतों की बिक्री होती है ।’

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को कुल 30 लाख रुपये की शराब बेची गई। वहीं शनिवार को करीब 32 लाख रुपये की शराब की बिक्री हुई। दिवाली के एक दिन पहले यानी रविवार को रिकॉर्ड स्तर पर शराब की बिक्री हुई। कुल 42 लाख रुपये की शराब दिवाली के एक दिन से पहले बेची गई।

About dp

Check Also

दिल्ली की आंगनबाड़ी मे काम करनें वाली महिलाओं के लिए केजरीवाल सरकार की एक ख़ास पहल

इन दिनों दिल्ली सरकार ने जनता की सुविधा के लिए कई योजनाएं चलाई हुईं हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *