Breaking News

Delhi: ED ने कोर्ट को बताया- तिहाड़ में सत्येंद्र जैन की पत्नी रुकती हैं तय वक्त से ज्यादा, खा रहे घर का खाना

सत्येंद्र जैन

सत्येंद्र जैन
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल के अंदर खास सुविधाएं और रियायत दी जा रही हैं। निचली अदालत में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दायर एक हलफनामे का हवाला देते हुए सूत्रों ने कहा है कि वह अपनी पत्नी से नियमित रूप से मिलते हैं। सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन को उनके सेल तक पहुंचने की सुविधा दी गई है। कई बार वह मुलाकात के लिए तय समय से अधिक देर तक वहां रुकती हैं। सूत्रों के अनुसार ईडी ने ट्रायल कोर्ट में एक हलफनामा पेश किया है। इसमें कहा गया है कि सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल के अंदर खास बर्ताव करते हुए सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है।

गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन के जेल मंत्री होने के नाते उन्हें मिलने वाली रियायतें और सुविधाएं सीधे तौर पर विशेषाधिकार के तहत आता है। ईडी ने हलफनामे में इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज की एक प्रति भी प्रस्तुत की है। ईडी के सूत्रों ने खुलासा किया है कि वीडियो फुटेज में सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल परिसर के अंदर मालिश करते हुए दिखाया गया है। सीसीटीवी फुटेज में भी दिखाया गया है कि जेल अधीक्षक उनसे नियमित रूप से मिलते हैं।

ईडी ने अदालत के समक्ष यह भी खुलासा किया है कि सत्येंद्र जैन को अदालत की इजाजत के बगैर घर पर पकाया हुआ खाना मिलता है। जेल के सीसीटीवी फुटेज में जैन को सह-आरोपियों के साथ उनके सेल के अंदर घंटों तक मिलते हुए भी दिखाया गया है। मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की शिकायत पर आधारित था। इसमें आरोप लगाया गया था कि जैन ने 14 फरवरी, 2015 से 31 मई, 2017 तक विभिन्न व्यक्तियों के नाम पर चल संपत्ति अर्जित की थी, लेकिन वह इसका संतोषजनक हिसाब नहीं दे सके।

विस्तार

दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल के अंदर खास सुविधाएं और रियायत दी जा रही हैं। निचली अदालत में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दायर एक हलफनामे का हवाला देते हुए सूत्रों ने कहा है कि वह अपनी पत्नी से नियमित रूप से मिलते हैं। सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन को उनके सेल तक पहुंचने की सुविधा दी गई है। कई बार वह मुलाकात के लिए तय समय से अधिक देर तक वहां रुकती हैं। सूत्रों के अनुसार ईडी ने ट्रायल कोर्ट में एक हलफनामा पेश किया है। इसमें कहा गया है कि सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल के अंदर खास बर्ताव करते हुए सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है।

गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन के जेल मंत्री होने के नाते उन्हें मिलने वाली रियायतें और सुविधाएं सीधे तौर पर विशेषाधिकार के तहत आता है। ईडी ने हलफनामे में इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज की एक प्रति भी प्रस्तुत की है। ईडी के सूत्रों ने खुलासा किया है कि वीडियो फुटेज में सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल परिसर के अंदर मालिश करते हुए दिखाया गया है। सीसीटीवी फुटेज में भी दिखाया गया है कि जेल अधीक्षक उनसे नियमित रूप से मिलते हैं।

ईडी ने अदालत के समक्ष यह भी खुलासा किया है कि सत्येंद्र जैन को अदालत की इजाजत के बगैर घर पर पकाया हुआ खाना मिलता है। जेल के सीसीटीवी फुटेज में जैन को सह-आरोपियों के साथ उनके सेल के अंदर घंटों तक मिलते हुए भी दिखाया गया है। मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की शिकायत पर आधारित था। इसमें आरोप लगाया गया था कि जैन ने 14 फरवरी, 2015 से 31 मई, 2017 तक विभिन्न व्यक्तियों के नाम पर चल संपत्ति अर्जित की थी, लेकिन वह इसका संतोषजनक हिसाब नहीं दे सके।

About dp

Check Also

दिल्ली की आंगनबाड़ी मे काम करनें वाली महिलाओं के लिए केजरीवाल सरकार की एक ख़ास पहल

इन दिनों दिल्ली सरकार ने जनता की सुविधा के लिए कई योजनाएं चलाई हुईं हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *