Breaking News

रॉबर्ट वाड्रा ने शिरडी के साईं बाबा से की राहुल गांधी की तुलना, भारत जोड़ो यात्रा पर दिया बड़ा बयान

शिरडी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जीजा और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने रविवार को यहां कहा कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से देश में बदलाव देखने को मिलेगा, क्योंकि हजारों लोग इससे जुड़ रहे हैं और उन्हें भविष्य की उम्मीद के तौर पर देख रहे हैं. महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शिरडी शहर में प्रसिद्ध साईं बाबा मंदिर में पूजा करने के लिए आए वाड्रा ने यह भी कहा कि राहुल गांधी की सोच आध्यात्मिक नेता ‘साईं बाबा’ के समान है, जिन्होंने एकता का प्रचार किया. हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तार से नहीं कहा.

‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर उन्होंने कहा ‘राहुल गांधी कई जगहों पर जा रहे हैं और हजारों लोगों से मिल रहे हैं. ये लोग बड़ी संख्या में उनसे जुड़ रहे हैं. भविष्य में बदलाव आएगा, क्योंकि राहुल गांधी लोगों के लिए नई उम्मीद बनकर उभरे हैं.’ उन्होंने कहा  केंद्र में भारतीय जनता पार्टी भाजपा के नेतृत्व वाली हमारी विफलताओं के बारे में बात करेगी. वे कांग्रेस का मजाक उड़ाएंगे, लेकिन राहुल, प्रियंका गांधी वाड्रा नहीं रुकेंगे. हम लोगों के बीच हैं और उनके लिए एकजुट होकर काम करेंगे.’

गांधी परिवार को लोगों का प्यार मिल रहाः रॉबर्ट
उन्होंने कहा कि गांधी परिवार को लोगों का अपार प्यार मिल रहा है और नवनिर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष ‘मल्लिकार्जुन खरगे’ जनता की मदद करने का प्रयास करेंगे. पुरानी प्रतिष्ठित पार्टी छोड़ने की सोच रखने वालों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा ‘जो छोड़ना चाहते हैं वे जा सकते हैं, लेकिन जो रहेंगे वे सोनिया गांधी के बलिदान और राहुल एवं प्रियंका के प्रयासों को समझेंगे.’

मौजूदा वक्त में देश संकट का सामना कर रहा
वाड्रा ने यहां मंदिर में पूजा करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि साईं बाबा ने एकता का संदेश दिया है. उन्होंने कहा ‘मौजूदा वक्त में हमारा देश बहुत संकट का सामना कर रहा है. राहुल गांधी की सोच साईं बाबा के समान है. आशा है कि उन्हें आशीर्वाद ‘संत का’ मिलेगा.’

Tags: Bharat Jodo Yatra, Rahul gandhi, Robert vadra

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *