Breaking News

Maharashtra: अमरावती में दो मंजिला इमारत ढही, मलबे में दबकर पांच की मौत, दो घायल

अमरावती में ढही दो मंजिला इमारत।

अमरावती में ढही दो मंजिला इमारत।
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

महाराष्ट्र के अमरावती में रविवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां एक दो मंजिला इमारत अचानक ही गिर गई। इसकी चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। 

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा दोपहर दो बजे के करीब हुआ। यहां प्रभात चौक इलाके में बिल्डिंग ढह गई। अमरावती की पुलिस कमिश्नर आरती सिंह ने बताया कि इमारत के गिरने की वजह से इसमें लोग दब गए। उन्हें निकालने के लिए पड़ोसियों ने खुद ही कोशिश शुरू कर दी। रेस्क्यू टीम को भी मदद के लिए लगाया गया। हालांकि, राहत-बचाव कार्य अभी जारी है। 

अमरावती की डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर पवनीत कौर ने कहा कि इस घटना की जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। एक अधिकारी ने बताया कि अमरावती नगरपालिका ने पिछले साल जुलाई में ही इस इमारत को गिराने का नोटिस दिया था। इसकी हालत पहले ही काफी खराब थी। 

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर दुख जताया। उन्होंने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रत्येक जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिजन को सीएम राहत कोष से पांच लाख रुपये की मदद का एलान किया। उन्होंने घायलों के इलाज का खर्च राज्य द्वारा उठाने की बात कही। 

विस्तार

महाराष्ट्र के अमरावती में रविवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां एक दो मंजिला इमारत अचानक ही गिर गई। इसकी चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। 

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा दोपहर दो बजे के करीब हुआ। यहां प्रभात चौक इलाके में बिल्डिंग ढह गई। अमरावती की पुलिस कमिश्नर आरती सिंह ने बताया कि इमारत के गिरने की वजह से इसमें लोग दब गए। उन्हें निकालने के लिए पड़ोसियों ने खुद ही कोशिश शुरू कर दी। रेस्क्यू टीम को भी मदद के लिए लगाया गया। हालांकि, राहत-बचाव कार्य अभी जारी है। 

अमरावती की डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर पवनीत कौर ने कहा कि इस घटना की जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। एक अधिकारी ने बताया कि अमरावती नगरपालिका ने पिछले साल जुलाई में ही इस इमारत को गिराने का नोटिस दिया था। इसकी हालत पहले ही काफी खराब थी। 

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर दुख जताया। उन्होंने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रत्येक जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिजन को सीएम राहत कोष से पांच लाख रुपये की मदद का एलान किया। उन्होंने घायलों के इलाज का खर्च राज्य द्वारा उठाने की बात कही। 

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *